20 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

ईओयू (इकोनॉमिक आफेंस यूनिट) और विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को इनमें से चार लोगों का शिकार किया। ईओयू ने जहां दो एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामचंद्र शर्मा, अवधेश कुमार मंडल और रिटायर्ड इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर रमेश पाठक के यहां रेड की, वहीं विजिलेंस की ओर से दरभंगा के एमवीआई गिरीश कुमार पटना स्थित ठिकाने पर रेड की गई। इन लोगों के पास से देर रात तक 20 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हो चुका था और रेड चल ही रही थी। पहले से छानबीन करने के बाद इन लोगों के खिलाफ 29 मई को ही ईओयू और विजिलेंस में एफआईआर दर्ज कर कर दी गई थी। इसकी जानकारी एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर एसके भारद्धाज और डीजी विजिलेंस पीके ठाकुर ने दी।  

1. रामचन्द्र शर्मा

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट, पटना

कहां हुई रेड- रेणु निकेतन, आदर्श बिहार कॉलोनी रुकनपुरा, विकास भवन गांधी मैदान ऑफिस, गांव धनहर बिगहा जहानाबाद।

संपत्ति

- पटना रुकनपुरा, जहानाबाद के पैतृक गांव धनहर, अकबरपुर बिक्रम में 3,82,35,000 रुपए की नन मूवेबल प्रोपर्टी का पता चला।

मूवेबल प्रोपर्टी

स्कार्पियो, बोलेरो- 1400000

जेवरात - 1260000

कैश, बैंक बैलेंस, एलआईसी- 2600000 रुपए

प्रोविडेंट फंड में डिपॉजिट- 1300000

होम अप्लायंसेस- 500000

कुल संपत्ति- 4,52,95,000 रुपए

2. रमेश पाठक

रिटायर्ड इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर

कहां हुई रेड -गोकुल पथ पटेल नगर, शास्त्रीनगर स्थित आवास पर

नन मूवेबल प्रोपर्टी

दिल्ली, पटना, भोजपुर, हाजीपुर में 70447400 करोड़ के मकान और जमीन का खुलासा

मूवेबल प्रोपर्टी

स्कार्पियो और दूसरे व्हीकल्स- 9500000

एलआईसी में इंवेस्टमेंट- 96000

जेवरात - 500000

होम अप्लायंसेस- 400000

सहारा इंडिया में इंवेस्टमेंट - 200000

बजाज एलियांज में इंवेस्टमेंट-121566 रुपए

बिरला सन लाइफ में इंवेस्टमेंट- 40000

अन्य जेवरात- 1384000

कैश - 440000

किसान विकास पत्र - 250000

39,85,566 रुपए का पता चला।

कुल संपत्ति- 74432966 रुपए।

3. अवधेश कुमार मंडल

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट, मुजफ्फरपुर

कहां हुई रेड- पटना आनंदपुरी स्थित आवास, मुजफ्फरपुर सरकारी आवास और आफिस में रेड के बाद आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले

नन मूवेबल प्रोपर्टी

पटना बोरिंग रोड, आनदंपुरी, फुलवारी शरीफ, स्टेशन रोड में 7700000 रुपए की संपत्ति

मूवेबल प्रोपर्टी

1.5 केजी सोना, 13 केजी चांदी, 15 हीरा और दो प्लेटिनम के जेवरात - 10000000 रुपए

कैश - 717000 रुपए

बैंक बैलेंस - 7099871

प्रोविडेंट फंड में डिपॉजिट- 400000 रुपए

होम अप्लाइंसेस- 2500000

गाडिय़ां शेवरलेट, फोर्ड, आई 10 - 2000000 रुपए

कुल संपत्ति- 30416871 रुपए

-इन सब के अलावा भी 27 हीरे जेवरात खरीदने के कागजात, 25 बैंक अकाउंट, एलआईसी और अन्य इंवेस्टमेंट के 14 कागजात, 19 चेक बुक, 9 डेबिट कार्ड और 4 पैन कार्ड बरामद किये गए हैं।

4. गिरीश कुमार

एमवीआई, दरभंगा

कहां हुई रेड - वासुदेव विहार अपार्टमेंट, 202 बी, नागेश्वर कॉलोनी

नन मूवेबल प्रोपर्टी

विजिलेंस की रेड में वासुदेव बिहार अपार्टमेंट में फ्लैट, ओम राज अपार्टमेंट जमाल रोड में फ्लैट, अगमकुआं में टायर हॉऊस, लक्ष्मी प्रदूषण केन्द्र, कुम्हरार में 15 कट्ठा जमीन, नालंदा एकंगर सराय में विजय लक्ष्मी पेट्रॉल पम्प के अलावा नालंदा में ही चिमनी भठ्ठा, 10 टाटा बस भी इनके परिजनों के नाम पर खरीदे गए हैं साथ ही एक बेनामी चिमनी भठ्ठा का पता चला है।

कुल संपत्ति- 45000000 रुपए