गोरखपुर (ब्यूरो)। होटल में लगे मीटर का नंबर भी ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में दर्ज मीटर नंबर से मैच नहीं कर रहा था। मीटर में करीब 56 हजार रीडिंग स्टोर मिली। टीम ने बिजली थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। बिजली थाने में बिजली चोरी की धारा 126 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।

कई बार बदला मीटर

दरअसल बिजली निगम की विजिलेंस टीम सेकेंड को मुखबिर से सूचना मिली की गीडा के सेक्टर-22 स्थित अवध होटल में तीन किलोवाट का बिजली कनेक्शन पर कई बार मीटर बदला गया है। इसपर टीम प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को छापेमारी की। इस दौरान जांच पड़ताल में होटल में तीन किलोवाट का कामर्शियल कनेक्शन मिला। जबकि बिजली मीटर में अधिकत्तम विद्युत लोड 15.24 किलोवाट मिला। टीम ने ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में कनेक्शन की जांच की तो अकाउंट आईडी-741910005431 पर सिस्टम में दर्ज मीटर नंबर और परिसर में लगे मीटर का नंबर में अंतर मिला। टीम ने होटल प्रबंधन से पूछताछ की। मीटर में दर्ज रीडिंग व बिल में दर्ज रीडिंग में भी 53 हजार यूनिट का अंतर मिला। 14 अप्रैल-22 को बिल महज तीन हजार यूनिट का 54671 रुपए का बना। कनेक्शन पर लगे मीटर में 56123 यूनिट रीडिंग स्टोर मिली।

तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा

जांच पड़ताल के बाद विजिलेंस टीम ने शनिवार को बिजली थाने में अनियमिता की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी ने अपनी तहरीर में गीडा क्षेत्र के एसडीओ व जेई की कार्यप्रणाली पर संदेश जताया है। टीम ने लिखा है कि ऐसा बिना विभागीय मिलीभगत के नहीं हो सकता है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण वितरण खंड द्वितीय के उपखंड सहजनवां में वितरण खंड के अभियंताओं व परीक्षण खंड की मिलीभगत से औद्योगिक क्षेत्र गीडा में बड़े पैमाने पर मीटर बदल कर रीडिंग उड़ाने का खेल काफी दिनों से चल रहा है। विजिलेंस टीम ने इससे पहले भी कई मामलें पकड़े है। जिम्मेदारों की कृपा से क्षेत्र के अभियंता व कर्मचारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विजिलेंस टीम की जांच में होटल में अनियमितता मिली। टीम की तहरीर पर अनियमिता की धारा 126 के तहत केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

संजय सिंह, प्रभारी, बिजली थाना गोखपुर