पटना(ब्यूरो)। निगरानी विभाग ने गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जहानाबाद के निलंबित डीटीओ अजय कुमार ठाकुर के आवास पर रेड मारा। जिसमें करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ है। अजय कुमार पटना के डीटीओ भी रह चुके हैं।

पटना स्थित फ्लैट पर रेड
निगरानी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद अजय कुमार ठाकुर के पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना अंतर्गत श्री हरिराधा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर सी 305 में छापा मारा गया। जिसमें एक लाख रुपए कैश, सोने व चांदी के साढ़े चार लाख से ज्यादा के जेवर, विभिन्न बैंकों के 11 पासबुक, बैंक में 90 लाख रुपए डिपॉजिट, एलआईसी की 22 पॉलिसी में 60 लाख रुपए से भी ज्यादा का निवेश तथा अन्य निवेश के क्षेत्रों के बारे में भी दस्तावेज बरामद किए गए।

बड़ी मात्रा में जमीन की जानकारी
निगरानी विभाग ने तलाशी के क्रम में डीटीओ के पास से स्वयं तथा परिजनों के नाम से कई जगहों पर तीन मकान, फ्लैट व जमीन के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा डीटीओ के बच्चों द्वारा हायर एजुकेशन व विदेश में रह कर की जा रही स्टडी पर हुए खर्च के भी दस्तावेज मिले हैं। निगरानी द्वारा यह जानकारी भी दी गई है कि निलंबित डीटीओ द्वारा दी गई सलाना संपत्ति विवरणी में कई निवेशों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।