ARA/PATNA: वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ। सैयद मुमताजुद्दीन ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। राजभवन को भेजे इस्तीफेमें व्यक्तिगत कारणों को वजह बताया है। उन्होंने कहा कि दो-तीन महीने पटना और मुजफ्फरपुर से बाहर रहकर काम करना मुश्किल होगा। वहीं चर्चा है कि वे यूनिवर्सिटी के कई अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज थे। इस वजह से राजभवन में उनकी बदनामी हो रही थी। वीसी के इस्तीफे की खबर मिलते ही यूनिवर्सिटी के अधिकारी-कर्मचारी सन्न रह गए। एक साल भी नहीं कर सके पूरा वीसी ने कुछ दिन पहले स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग के सेमिनार में ही इस्तीफा का जिक्र किया था। उन्होंने खुले मंच से कहा था कि कुछ दिनों के लिए ही आप लोगों का वीसी हूं। जब इस्तीफा देकर चला जाऊंगा, तब आप लोगों को मेरी अहमियत समझ में आएगी। सिंडिकेट की बैठक में भी इस्तीफा देने की चर्चा की थी। डॉ। सैयद मुमताजुद्दीन ने ख्भ् जनवरी, ख्0क्7 को वीकेएसयू के वीसी के रूप में योगदान किया था। इस प्रकार वे एक साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके। विवि के प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके इस्तीफे को विवि के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया।