पहली बार रियल लाइफ कैरेक्टर पर बेस्ड रोल

प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म का स्पेशल प्रोमो स्क्रीन किया गया। कांफ्रेंस शुरू होने के पहले अनिल ने कहा कि मनोज बाजपेयी ने पटनाइट्स के लिए ढ़ेर सारा प्यार भेजा है। कांफ्रेंस के दौरान अनिल कपूर ने बताया कि वैसे तो पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में इंस्पेक्टर का रोल किया है, पर इस फिल्म में अपने कॅरियर में पहली बार रियल लाइफ कैरेक्टर पर बेस्ड एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका की है।

रफ एंड टफ गैंगस्टर का रोल प्ले किया है

जॉन का कहना था कि इस फिल्म में उन्हें रफ एंड टफ गैंगस्टर का रोल प्ले करने के लिए और मराठी बोलने के लिए काफी मेहनत की है। तुषार ने बताया कि होम प्रोडक्शन की फिल्म होने के बावजूद उन्हें सेट पर नर्वसनेस और फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट होती थी, क्योंकि फैमिली उनके काम को आसान नहीं बनाती।

pics: वडाला में शूटआउट के बाद पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते अनिल कपूर

देखा जॉन! सवाल पूछने वाले को कैसे चुप करा दिया। इसे कहते हैं शूटआउट इन प्रेस कांफ्रेंस

pics: वडाला में शूटआउट के बाद पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते अनिल कपूर

भई! इनके साथ भी तो एक फोटो तो बनती है ना

pics: वडाला में शूटआउट के बाद पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते अनिल कपूर

यहीं दोस्‍ती देख लो, फिल्‍म में तो एक-दूसरे के खून के प्‍यासे हैं हम

pics: वडाला में शूटआउट के बाद पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते अनिल कपूर

नहीं-नहीं, सिखा-पढ़ा कर इन्‍हें नहीं लाया हूं। दोनों अपनी खुशी से ताली बजा रहे हैं

pics: वडाला में शूटआउट के बाद पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते अनिल कपूर

फिल्‍म में ऐसी कुछ इमेज है मेरी

pics: वडाला में शूटआउट के बाद पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते अनिल कपूर

अरे अनिल बॉस आपने ने मेरी वाट ही लगा दी, ऐसा कुछ थोड़े ही है फिल्‍म में

pics: वडाला में शूटआउट के बाद पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते अनिल कपूर

अच्‍छा जी! तो अब फिल्‍म में मिलेंगे

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk