पुलिस ने विक्टिम प्रिया का बयान किया रिकॉर्ड
मासूम प्रिया के साथ हुए गैंगरेप कांड में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। इस कांड में शामिल आरोपियों को ढूंढ़ निकालने के लिए सीनियर एसपी अमृतराज ने सिटी एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में दस लोगों की इंवेस्टिगेटिंग टीम बनाई गई। इसमें डीएसपी लॉ एण्ड ऑर्डर के अलावा महिला पुलिस ऑफिसर्स भी शामिल हैं।

हर हाल में होंगे अरेस्ट
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम एफआईआर दर्ज की गई थी। बुधवार को सबसे पहले पुलिस ने पीडि़ता का बयान रिकॉर्ड कराया। वीडियो फुटेज में दिखने वाले लड़कों को दबोचने के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की। पुलिस के अनुसार आरोपी कहीं भी हों, उन्हें हर हाल में अरेस्ट किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी, तो टीम बाहर भी भेजी जाएगी।

उस घर को ढूंढ़ रही पुलिस
पहले से तीन लड़कों की पहचान क्लीयर हो चुकी है। प्रशांत एयरपोर्ट कॉलोनी का रहने वाला है और उसके पिता प्रभाकर झा सीपीडब्लूडी में काम करते हैं। दूसरा आरोपी अरमान भी एयरपोर्ट कॉलोनी में ही रहता है। उसके पिता एयरपोर्ट के मौसम विभाग में काम करते हैं। इसके अलावा एक और लड़के का नाम राहुल लामा बताया गया है। उसके पिता शंकर लामा ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत हैं। राहुल की मां ब्यूटी पार्लर में काम करती है। वीडियो में शामिल दो अन्य लड़कों की पहचान तो हो गयी है, पर वह कहां रहता है, वह पता किया जा रहा है। प्रशांत की मां ने राहुल के बारे में बताया था कि वह मछली गली का रहने वाला है। इस दरिंदगी को ऋषभ के घर में अंजाम दिया गया है। पुलिस उसे भी जोर-शोर से तलाश रही है।