PATNA : गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है। गंगा पाथवे पर कई जगह गंगा का पानी भर गया है। इस पाथ पर सुबह और शाम टहलने वालों ने सुरक्षा के ²ष्टिकोण से टहलना छोड़ दिया है। जगह-जगह घाटों पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है। वहीं, बुधवार को गंगा भद्रघाट से लेकर कंगन घाट तक नवनिर्मित गंगा पर पथ पर उमड़ आयी। इस मार्ग पर जगह-जगह गंगा का पानी भर जाने से वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है। अशोक राजपथ की जाम समस्या से निजात दिलाने वाले गंगा किनारे के इस पथ पर वाहनों की संख्या काफी कम हो गयी है। भद्रघाट और महावीर घाट के बीच सड़क पर गंगा का पानी भर जाने के कारण इस मार्ग से आने-जाने वाले दो पहिया वाहनों की इंजन में पानी जाने और बंद होने का सिलसिला जारी रहा। पैदल चलने वालों को भी मार्ग बदलना पड़ा है। गंगा किनारे की कई बस्तियों के समीप गंगा का पानी पहुंच जाने के कारण उस क्षेत्रों में रहने वालों की परेशानी बढ़ गयी है। कंगन घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा का पानी किसी भी समय बेकाबू होकर सड़क पर आ सकता है।