-बोधगया पहुंच सीएम नीतीश कुमार ने दलाईलामा से लिया आशीर्वाद

GAYA/PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को बोधगया पहुंचकर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से आशीर्वाद लिया। करीब आधे घंटे तक दलाईलामा से बातचीत की। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहार में चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। दलाईलामा ने जल, जीवन और हरियाली अभियान के लिए सीएम की सराहना की। सीएम ने बताया कि गया और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या दूर करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। गंगा का पानी गया तक पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सीएम के प्रयासों पर दलाईलामा ने प्रसन्नता जताई। दलाईलामा ने कहा कि पर्यावरण की बेहतरी के लिए यह महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे पूरी दुनिया को एक अच्छा संदेश जाएगा।

सीएम को खादा पहनाकर किया अभिनंदन

सीएम ने दलाईलामा को प्रतीक चिह्न के रूप में भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। गया से जुड़े एक कॉफी टेबुल बुक भी भेंट की। मौके पर धर्मगुरु ने सीएम को खादा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।