-वाहन पर लदी थी शराब, विरोध में सड़क जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

SIWAN/PATNA: बिहार-यूपी सीमा के मेहरौना चेकपोस्ट पर उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस ने शनिवार की सुबह एक ट्रक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। ट्रक रोकने के बाद चालक और खलासी उतर कर भागने लगे। ट्रक पर शराब लदी थी। पुलिस को पीछा करता देख बचने के लिए ट्रक के चालक ने नदी में छलांग लगा दी। डूबने से उसकी मौत हो गई। चालक को डूबता देख यूपी पुलिस के जवान वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर यूपी-बिहार मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया। यूपी पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को तितर-बितर किया।

डीएम ने लिया संज्ञान

इस घटना के बाद देवरिया के जिलाधिकारी अमित किशोर ने मामले का संज्ञान लेते हुए उप समाहर्ता ललन राम को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा बताए गए नदी में गोताखोरों को उतार शव को निकलवाया। बाद में पुन: ग्रामीण मेहरौना चौकी पर पहुंचे और पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।