-बख्तियारपुर टोल प्लाजा से बिना फास्टैग गुजर रहे 55 परसेंट वाहन

PATNA: पटना-बख्तियारपुर टोल प्लाजा से रोज गुजरने वाली करीब 22 हजार गाडि़यों में से बमुश्किल 45 परसेंट वाहन चालकों ने फास्टैग कार्ड बनवाया है। शेष 55 परसेंट वाहन मालिक महज 250 रुपए देकर दस मिनट में टोल प्लाजा पर ही फास्टैग कार्ड बनवा सकते हैं। पेटीएम से यह कार्ड बनवाने के लिए 250 रुपए देने पर 150 रुपए तुरंत कैशबैक हो जाता है। यह जानकारी सैटरडे को टोल प्लाजा के महाप्रबंधक बीएन चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से टोल प्लाजा कैशलेस हो जाएगा। बिना फास्टैग वाले वाहन से जुर्माना के रूप में दो गुणा टोल टैक्स लिया जाएगा। एक जनवरी से दस गुणा जुर्माना वसूलने संबंधित कोई विभागीय पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है।

सुविधाओं की लिस्ट

महाप्रबंधक ने बताया कि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग 275 रुपए देकर एक माह आवाजाही करने के लिए मासिक पास बनवा सकते हैं। 165 रुपए देकर कार 24 घंटे के अंदर आना-जाना कर सकती है। कई और सुविधाओं की लिस्ट टोल प्लाजा के पास लगी है। महाप्रबंधक ने बताया कि टोल प्लाजा से जाने और आने के लिए दोनों ओर छह-छह लेन है। सभी लेन पर फास्टैग सिस्टम है। टोल प्लाजा के आगे पूरब की ओर एनएच पर भी फास्टैग कार्ड बनवाने की व्यवस्था है।