पटना ब्‍यूरो। संजय गांधी जैविक उद्यान के केना गार्डेन में 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाएगा। गौरैया के संरक्षण के लिए प्रदर्शनी लगेगा। घोषले का प्रदर्शन किया जाएगा। विशेषज्ञ संरक्षण के उपाय बताएंगे। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारी के साथ गौरैया संरक्षण से जुड़े बच्चे और विशेषज्ञ भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को चिडिय़ाघर के जू एजुकेशन हाल में बैठक हुई। गौरैया संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ÓÓहर घर, गौरैया संरक्षणÓÓ विषय पर चर्चा की गई। बैठक में जू एंबेस्डर और किलकारी के बच्चे, उनके अभिभावक और उद्यान के कर्मियों ने भाग लिया। संजय गांधी जैविक उद्यान की तरफ से दिए गए घोसलों में से लगभग 50 घोसलों का वितरण किया गया। विज्ञान प्रशिक्षक दिग्विजय कुमार द्वारा घोंसले लगाने के सही तरीकें और दाना - पानी रखने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस छोटे जीव का हमारे प्रकृति में होना वृहत रूप से सकारात्मक प्रभाव डालती है। बैठक में बिहार बाल भवन किलकारी के निदेशक ज्योति परिहार ने भी भाग लिया। गौरैया संरक्षण पर विस्तार से जानकारी देते हुए उसे संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों और उनके अभिभावक बहुत उत्सुकतापूर्वक घोसले को अपने घरों पर लगाकर गौरैया के जनसंख्या बढ़ाने में अपना सहयोग देने की बात कही।