पटना (ब्यूरो)। आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी मार्ग में बढ़ई टोला में शुक्रवार की देर रात शादी समारोह से लौटे 35 वर्षीय ऑटो चालक गौरीशंकर साव की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद बदमाशों ने धड़ को पलंग पर और सिर पलंग के नीचे रख दिया था। परिजनों को हत्या की जानकारी शनिवार की दोपहर घर पहुंचने के बाद हुई। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घर के समीप स्वजन रोते-बिलखते रहे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस तीन ङ्क्षबदुओं पर तहकीकात में जुटी है। आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान जारी है।

घर वाले शादी समारोह में गए थे

मृतक के मामा महेश साव ने बताया कि शुक्रवार को भतीजा निशु की शादी पश्चिम दरवाजा के समीप हो रही थी। परिवार के सभी सदस्य शादी में शामिल होने गए थे। रात में बारह बजे के बाद ऑटो चालक भांजा गौरीशंकर साव शादी से बड़ी पटनदेवी मार्ग स्थित बढ़ई टोला घर चले गए। शनिवार की दोपहर पत्नी मोनी देवी पति को खाना देने घर पहुंची तो देखा कि पलंग पर पति का गला रेता धड़ पड़ा है और पलंग के नीचे सिर रखा है। ऑटो चालक के पेट पर भी तेज हथियार से वार किया गया था। अंदर के खौफनाक ²श्य को देख चिल्लाती पत्नी बाहर आ गई। पत्नी की सूचना पर सगे-संबंधी और पड़ोसी भी पहुंच गए।

शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा

इस घटना की सूचना मिलने के बाद आलमगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे।

उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतक की पुत्री नदंनी और पुत्र मयूर मां से लिपट कर रोते-बिलखते रहे। आसपास के लोग स्वजनों को चुप कराते दिखे। मामा ने बताया कि ऑटो चालक की किसी से दुश्मनी नहीं थी। पुलिस का मानना है कि ऑटो चालक की हत्या शुक्रवार की मध्य रात के बाद ही की गई होगी। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का समय पता चलेगा। इस संबध में आलमगंज के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि हत्या का कारण बदला लेने की भावना है। पुलिस पारिवारिक तथा पुराने विवाद की भी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक पहले ईदगाह मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। हाल ही में बढ़ई टोला नया मकान बनाकर रह रहा था। तीन ङ्क्षबदुओं की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।