मैंने कार छोड़ दी आप भी बाइक छोड़ दो

कैंपस में बाइक पर प्रतिबंध लगा चुके वीसी ने साइकिल से दफ्तर पहुंचकर यही संदेश दिया, ‘मैंने अपनी कार छोड़ दी, आप भी बाइक छोड़ दो. हरा-भरा कैंपस कुछ और खुशनुमा हो जाएगा.’

अप्रैल में जारी किया खुला पत्र

एएमयू कुलपति जमीरउद्दीन शाह ने बाइक पर प्रतिबंध से पहले अप्रैल में खुला पत्र जारी किया था. एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) ने इस फैसले पर मुहर लगा दी. कुलपति भी 15 दिन पहले साइकिल खरीदकर मुस्तैद हो गए. एक अगस्त से नए सत्र का आगाज हुआ तो वीसी कैंपस स्थित आवास (वीसी लॉज) से 250 मीटर दूर प्रशासनिक ब्लॉक स्थित कार्यालय तक साइकिल से पहुंचे.

नए दौर में ऐसा पहली बार

नए दौर में ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि कोई वीसी साइकिल चलाते दफ्तर गया हो. कुछ दिन पहले ही अमेरिका से लौटे कुलपति ने कहा, ‘मैंने कैंब्रिज व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में देखा है. वहां तो कुलपति, प्राध्यापक, छात्र और स्टॉफ  तक साइकिल से ही आते हैं.’

National News inextlive from India News Desk