ऐसे हुई शुरुआत
लता मंगेशकर ने 1942 में मराठी गाने के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत की। हिंदी फिल्मों में लता ने गाने की शुरुआत 1946 में वसंत जोगलेकर की फिल्म 'आप की सेवा में' के गाने 'पा लागू कर जोरी...' से की। इसके दो साल बाद कंपोजर गुलाम हैदर ने इनको पहला ब्रेक दिया फिल्म 'मजबूर' के 'दिल मेरा तोड़ा...' गाने के साथ। इसके बाद इन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक दिन बन गईं 'भारत कोकिला'। लता की प्रसिद्धी खुद उनके नाम से बयां होती है। आप भी गौर करें...।

L - Lata was born
लता का जन्म इंदौर के एक सिक्ख मोहल्ले में हुआ था।

A - At the age of five
पांच साल की उम्र में इन्होंने अपने पिता के एक म्यूजिकल प्ले में एक्ट्रेस का रोल प्ले किया।

T - The Mangeshkar family's last name
मंगेशकर के परिवार का आखिरी नाम हार्दिकर हुआ करता था। लता के पिता दीनानाथ ने इसको बदलकर मंगेशकर कर दिया।

A - Asha Bhosle Lata's sister
लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को आधिकारिक तौर पर संगीत के इतिहास में सबसे अधिक गीतों को दर्ज कराने वाली कलाकार के रूप में गिनीज की ओर से मान्यता मिली। उनसे पहले ये रिकॉर्ड लता मंगेशकर बना चुकी थीं।

M - Mohammad Rafi and Lata Mangeshkar
मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर का कॅरियर लगभग-लगभग एक साथ आगे बढ़ा। लता ने बताया कि वे रॉयल्टी अधिकारों पर लड़े और उसके बाद दोनों ने साथ कभी साथ काम न करने की कसम खा ली, लेकिन उसके बाद रफी साहब के माफी के एक पत्र से पूरा मामला सुलझ गया।   

A - Against the backdrop of the Sino-Indian War
1963 में भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि के खिलाफ मंगेशकर ने देशभक्ति वाला गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों...' गाया था।

N - Naushad (music director) and Lata's combination
नौशाद और लता की जोड़ी संगीत जगत की जबरदस्त जोड़ी थी। इन दोनों ने मिलकर बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए। जैसे फिल्म 'बैजू बावरा' (1952), 'मुगल-ए-आजम' (1960) और 'कोहिनूर' (1960) के गाने।

G - 'Gata Rahe Mera Dil'
फिल्म 'गाइड' (1965) का गाना 'गाता रहे मेरी दिल...' किशोर कुमार के साथ उनके बेहतरीन गानों में से एक था।

E - Even though she was nominated
1999 में इन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में नॉमिनेट किया गया। इसके बाद लता अपने काम के कारण सदन के कई सैशन में नियमित तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाती थीं। ऐसे में कई सदस्य उनसे नाराज रहने लगे। आखिर में लता ने अपनी खराब तिबयत को अपनी अनुपस्िथति का कारण बताया।

S - She has sung songs
इन्होंने करीब छत्तीस से अधिक क्षेत्रीय भारतीय व विदेशी भाषाओं में गाना गाया।

H - Her first Hindi song
इनका पहला हिंदी गाना मराठी फिल्म 'गाजाभाऊ' (1943) से 'माता एक सपूत...' था।

K - 'Kyun Yahan Hota Hai'
फिल्म 'हीरोइन' (2012) में इनका गाया गाना 'क्यूं यहां होता है...' को असल में 2006 में रिलीज होने वाली फिल्म 'कॉरपोरेट' के लिए रिकॉर्ड किया गया था।  

A - 'Aayega Aanewaala'
फिल्म 'महल' (1949) में मधुबाला पर फिल्माया गया इनका गाया गाना 'आएगा आनेवाला' लता का पहला हिट गाना था।

R - R D Burman and Lata made for a formidable composer-singer
1970 में आरडी बर्मन और लता मंगेशकर की जोड़ी सुपरहिट रही। इनका गाया गाना 'रैना बीती जाए...', 'चढ़ती जवानी...' और 'कितना प्यारा वादा है...', 'आज न छोड़ेंगे...' सरीखे इनके गाने काफी लोकप्रिय हुए।
Courtesy by Mid Day

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk