5 स्पेशल सीन
जावेद जाफरी ने फिल्म सलाम नमस्ते में एक रोम मैन की भूमिका निभाई है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस प्रीति जिंटा है. फिल्म पेइंग गेस्ट में जावदे जाफरी ने एक लड़की का रोल किया है, क्योंकि इसमे उनके साथ श्रेयस तलपड़े, आशीष चौधरी और वत्सल सेठ है. जब ये पेइंग गेस्ट में रूम लेने के लिए जाते है तो वहां पर सिर्फ कपल को ही रूम मिलता है तो इस पर जावेद जाफरी लड़की बनकर जाते हैं और जब वहां पर उनकी पोल खुलती है तब वह अपने बाल पकड़ कर वहां से भागते हैं. यह सीन दर्शकों को हंसने पर मजबूर करता है. मूवी धमाल तो कॉमेडी मूवी है ही लेकिन इसमें पेंटिंग वाले सीन में जब जावेद जाफरी दोस्तों के जाने के बाद पेंटिग के लिए डेड मैन के बेटे से कहते है कि आप टेंशन मत लो जब इस पेटिंग में घास उगेगी तो घोड़ा अपने आप फिर वापस आ जाएगा. फिल्म डैडी कूल में जावेद जाफरी एक हैंडसम मैन के रोल में अपनी पत्नी को मनाने के लिए रूम के बार बैठकर उसे बताते है कि बेबी आपने जो बाहर देखा वो नहीं था, जो सुना वो नहीं था, इतने पर उनकी वाइफ पीछे के गेट से आती है और गुस्से से लाल होती है तभी उस कमरे से एक दूसरी लेडी निकलती है. यह देखकर जावेद शॉक्ड हो जाते हैं. यह सीन बहुत दिलचस्प है. वहीं धमाल टू में जब वह कार वाले सीन में कार के टूटे डोर को लटका कर वह अंदर बैठ जाते है और कार के स्टार्ट न होने पर वे किस तरह से उसे स्टार्ट होने की तरकीब बताते हैं. इन फिल्मों के यह सीन्स जावेद जाफरी के कॉमेडी रोल्स उन्हें फुल ऑफ कॉमेडी मैन बताते हैं .

 

 

डांस शो को जज किया
फिल्मी पृष्ठभूमि होने के कारण जावेद जाफरी का बॉलीवुड में प्रवेश करना स्वाभाविक था. वैसे तो उनका फिल्मी कॅरियर वर्ष 1979 में ही शुरू हो गया था, लेकिन वर्ष 1985 में प्रदर्शित हुई. इसके अलावा उनकी नृत्य प्रतिभा भी इस फिल्म के बाद सभी के सामने आई. केबल के आगमन के बाद जावेद जाफरी को फिल्मों के अलावा छोटे-पर्दे पर भी पहचान मिलने लगी. जावेद जाफरी ने अपने भाई और सहयोगी रवि बहल के साथ बूगी-वूगी जैसे डांस शो को जज किया. यह शो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर वर्ष 1996 में शुरू हुआ था. आज भी इस शो की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. इसके अलावा जावेद जाफरी ने पोगो चैनल पर आने वाले जापानी कार्यक्रम तकेशी कासल के हिंदी संस्करण को अपनी आवाज में डब किया है. हाल ही में इन्होंने डिजनी चैनल पर प्रसारित होने वाले माई का लाल नामक गेम शो की मेजबानी करनी प्रारंभ की है. यह कार्यक्रम हर रविवार शाम पांच बजे प्रसारित होता है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk