रिकॉर्डिंग शाम करीब 7 बजे
शायद आप भी एक बार फिर से एलियन दिखने की खबर से शॉक्ड हो जाए, क्योंकि एलियन का होने और न होने दोनों ही बातों को लेकर दुनिया में दो मत है। ऐसे में एक बार फिर अमेरिका में न्यूबोस्टन में स्पेसक्राफ्ट एलियन देखे जाने का दावा हुआ है। इतना ही नही 24 अक्टूबर को इसकी इमेज और पूरी वीडियो क्लिप भी तैयार हुई है। जो आसमान में उड़ते एलियन की हर पोजीशन को दिखा रहा है। स्पेसक्राफ्ट एलियन की रिकॉर्डिंग शाम करीब 7 बजे हुई है। हालांकि इस वीडियो क्िलप को लेकर कहा जा रहा है कि यह किसी हवाई जहाज आदि के सहारे से लिया गया है, क्योंकि जमीन से इसे रिकार्ड कर पाना काफी मुश्किल है। से में इन इमेज और वीडियों क्िलप के बारे में न्यू बोस्टन के रहने वाले थॉमस का कहना है कि यह उन्होंने रिकार्ड किया है।

जब रात के आकाश में दिखा एलियन स्‍पेसक्राफ्ट

169,000 लोग देख चुके
इसके साथ ही इसकी इमेज उनके लडके क्रिस्टोफर ने क्िलक की है। जिसकी इस समय उम्र महज 17 साल है। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि यह तो उसे महज एलियन ही कर रहे थे, लेकिन जब इसका रियल स्ट्रक्चर देखा तो लगा कि यह साधारण एलियन नहीं नहीं है। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद पता चला कि यह तो स्पेसक्राफ्ट एलियन है। इन पिता पुत्र का दावा है कि उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद देखा कि दो सैन्य हेलीकॉप्टर इस अंतरिक्षयान के करीब दिखे हैं। आसमान में इनकी हल्की लाइन भी छूटी हुई दिखी है। यह फुटेज सोशल साइट्स पर अपलोड हुई है। जिससे अपलोडिंग के कुछ समय बाद ही इसे 169,000 लोग देख चुके हैं।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk