नई दिल्ली (आईएएनएस)। बीजेपी ने महाराष्टर् में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। बीजेपी ने पहली बार में 125 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इसमें वर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी शामिल हैं, जो एक बार फिर नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से लड़ेंगे।

गठबंधन के ऐलान के दूसरे दिन आई सूची

वहीं बीजेपी के राज्य प्रमुख चंद्रकांत दादा पाटिल कोथरुड से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अन्य लोगों में मनोहर भड़ाने धुले ग्रामीण और भाजपा मंत्री पंकजा मुंडे परली से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। यह सूची शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन का ऐलान करने के ठीक दूसरे दिन जारी की गई है।


यहां नामांकन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर
बीजेपी के राज्य प्रमुख पाटिल और वरिष्ठ शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने सोमवार रात इस बयान पर दस्तखत किए। शिवसेना ने केवल 124 निर्वाचन क्षेत्रों के नाम जारी किए हैं जहां से वह चुनाव लड़ेगी। वहीं बीजेपी के समय बहुत कम है क्योंकि चुनाव आयोग ने नामांकन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर तय किया है।

21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में मतदान होगा
यहां विधानसभा की 288 सदस्यीय सीटों पर चुनाव होने हैं।  21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में मतदान होगा। वहीं परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सभी राजनैतिक दल अपनी जीत दर्ज कराने के लिए हर संभाव प्रयास में जुटे हैं।