पठानकोट (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पठानकोट में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में संत रविदास जयंती मनाई जा रही है। वहीं हमारे पास सबका साथ, सबका विकास सिद्धांत है। हमारी सरकार के लिए, गरीबों की भलाई सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। दुनिया कोविड महामारी से प्रभावित हुई है लेकिन भाजपा सरकार ने संत रविदास के नक्शेकदम पर चलते हुए सभी को भोजन सुनिश्चित किया। कोविड जैसी महामारी के बावजूद, भारत पंजाब के गरीबों सहित देश भर के करोड़ों नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है। हमने सभी प्रयास किए और सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न रहे। यह एक पवित्र सेवा है।

टीकों की वजह से अर्थव्यवस्था में भी सुधार

इसके साथ ही उन्होंने कहा, काेविड वैक्सीन देश के लिए वरदान बन गई है। साथ ही टीकों की वजह से अर्थव्यवस्था में भी सुधार हुआ है और हमारी सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले ही कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है और दूसरी खुराक को तेज गति से देने का काम जारी है।

मुफ्त में कोविड वैक्सीन भी उपलब्ध कराई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैक्सीन से देशवासियों को कोरोना से लड़ने के लिए एक बड़ा सुरक्षा कवच मिल गया है। भाजपा सरकार ने सभी लोगों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन भी उपलब्ध कराई है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, 'हम गांव-गांव गए और देशवासियों की जान बचाने के लिए दिन-रात काम किया और हमने वो किया जो दुनिया नहीं कर सकती थी।

National News inextlive from India News Desk