RANCHI: पिछले विधानसभा चुनाव में कोलेबिरा से बीजेपी प्रत्याशी रहे मनोज नगेशिया की हत्या की जिम्मेवारी पीएलएफआई एरिया कमांडर विजय टाइगर ने ली है। कहा है कि मनोज पुलिस के लिए काम करता था। गौरतलब हो कि नगेशिया की हत्या शुक्रवार देर रात गोली मारकर की गई थी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही गंभीर रूप से जख्मी नगेशिया ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि मनोज नगेशिया नक्सली कमांडर से बीजेपी नेता बन गए थे।

लचरागढ़ इंद मेला गए थे नगेशिया

जानकारी के अनुसार, नगेशिया कोलिबिरा के इंद मेला में हिस्सा लेने आए थे। जिस वक्त मनोज को गोली मारी गई उस दौरान मेला में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। फायरिंग के बाद मेले में अफरातफरी मच गई। इंद मेला सिमडेगा के कोलेबिरा स्थित लचरागढ़ में लगता है। एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि गोली मारने में एक ही व्यक्ति का हाथ होने की बात सामने आ रही है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

डीजीपी को त्वरित कार्रवाई का आदेश

भाजपा नेता मनोज नगेसिया की हत्या पर सीएम रघुवर दास ने शोक जताया है। साथ ही डीजीपी को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।