गुरुग्राम (एएनआई)। कोरोना वायरस की चपेट में आए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अब ठीक हो चुके हैं और सोमवार को उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया।ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने के बाद संबित पात्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं कोविड-19 से संक्रमित था लेकिन अब ठीक हो चुका हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने हम सभी को स्पष्ट संदेश दिया था कि हमें लोगों को दूसरों की सेवा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है।


संबित पात्रा को 28 मई को कोरोना के लक्षण दिखे थे
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मैं उन लोगों से आग्रह करता हूं जो फिट हैं और प्लाज्मा दान करने के काबिल है क्योंकि इससे कई अन्य लोगों की जान बच सकती है। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को 28 मई को कोरोना वायरस के लक्षण महसूस हुए थे। इसके बाद वह तुरंत गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालांकि यहां पर उपचार के बाद वह कोरोना वायरस से ठीक हो गए।
भारत में पीड़ितों की संख्या 6,97,413 तक पहुंच गई
भाजपा नेता व प्रवक्ता संबित पात्रा समाचार चैनलों पर सबसे अधिक दिखाई देने वाले भाजपा चेहरों में से एक है। वह सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय रहते हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 24,248 नए मामले सामने आने के बाद भारत में पीड़ितों की संख्या 6,97,413 तक पहुंच गई है। वहीं इस घातक कोरोना वायरस ने करीब 19,693 लोगों की जिंदगी छीन ली है।

National News inextlive from India News Desk