क्या-क्या वादे किए गए

पटना में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी का विजनपत्र जारी कर दिया। इस मौके पर जेटली ने कहा कि, यह बिहार के आर्थिक विकास का चार्टर है। इस विजनपत्र में बीजेपी ने मेक इन बिहार और डिजिटल बिहार का वादा किया है। वहीं दलित और महादलित परिवारों को रंगीन टीवी भी बीजेपी देगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स को आकर्षित करने के लिए पार्टी ने अपने विजन डॉक्युमेंट में लैपटॉप देने का वादा किया है। वहीं गरीब परिवारों को हर साल धोती-साड़ी भी दी जाएगी। नए जिले, प्रखंड और अनुमंडल बनाए जाएंगे। शहरों में शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा और स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे।

जंगल राज का बस चेहरा बदला

अरण जेटली ने यह भी कहा कि, जंगल राज के निर्मात-निर्देशन फिर से सामने आए हैं। उन्होंने सिर्फ चेहरा बदल लिया है। इससे काम नहीं चलेगा। जेटली आगे कहते हैं कि साल 2005 के चुनाव में हमने संकल्प लिया था कि बिहार में जंगलराज को समाप्त करेंगे। जंगल राज के खिलाफ चुनाव जीता गया और बाद में जेडीयू उसी जंगल राज की ओर बढ़ गई है। अरुण जेटली ने कहा कि, गठबंधन की एक सीमा होती है। क्या कांग्रेस और बीजेपी कभी एक साथ हो सकते हैं? कितनी हैरत की बात है कि खुद को लोहियावादी कहने वालों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

और बन जाएगी बीजेपी सरकार

जेटली ने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनने की पूरी संभावनाएं दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर यहां बीजेपी सरकार बनती है तो रोड, हाइवेज, कृषि आधारित उद्योग, बिजली, पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा बिहार के विकास का पूरा लाभ समाज के कमजोर वर्गों को मिले। यही इस विजन डॉक्युमेंट का उद्देश्य है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk