अंतिम दिन 638 लोगों ने खोले राज
मोदी सरकार द्वारा काला धन पता करने के लिए चलाई गई अनुपालन खिड़की 30 सितंबर को बंद हो गई। इसके बंद होने के बाद मिली जानकारी के अनुसार अंतिम दिन तक महज 638 लोगों ने 3,770 करोड़ के काले धन का खुलासा किया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन की अध्यक्ष अनिता कपूर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 'अंतिम दिन तक 638 लोगों ने 3770 करोड़ के काले धन का खुलासा किया है। जिन लोगों ने खुलासा किया है उनके पास टैक्स और पैनल्टी जमा करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है।'

अब पड़ेंगे छापे
उन्होंने आगे बताया कि, 'अघोषित संपत्ति की जानकारी देने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल 30 सितंबर की मध्यरात्री तक खुला था। इसके बंद होने के पहले तक 638 लोगों के खुलासे दर्ज हुए।' खबरों के अनुसार मोदी सरकार की यह स्कीम पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है। अब माना जा रहा है कि जिन लोगों ने काले धन का खुलासा नहीं किया है आयकर विभाग उनके यहां छापे मारने की कार्रवाई कर सकता है।

काला धन वाला कानून
सरकारी बयान के मुताबिक, विदेशों में जमा काले धन की समस्या से निपटने के लिए काला धन (अघोषित विदेशी आय तथा परिसंपत्ति) एवं कर अधिरोपण कानून 2015 लागू किया गया है। इस कानून में सीमित अवधि के लिए उन लोगों को अनुपालन सुविधा भी प्रदान की गई है, जिन्होंने अभी तक इनकम टैक्स के संबंध में विदेशी परिसंपत्ति का खुलासा नहीं किया है। अनुपालन सुविधा 1 जुलाई 2015 को शुरु हुई थी और यह 30 सितंबर 2015 को बंद हो गई।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk