इंडियन मार्केट पर नजर

हमारे देश में बढ़ते बजट स्मार्टफोन के मार्केट को देखते हुए ब्लैकबेरी ने भी अब इस फॉर्मेट में एंट्री मारने की पूरी तैयारी कर ली है. ब्लैकबेरी इसी हफ्ते अपने नए स्मार्टफोन जेड3 को इंडियन मार्केट में लांच करने जा रहा है. इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये फोन ब्लैकबेरी के अब तक के 10 फोनों में सबसे चीपेस्ट स्मार्टफोन होगा. इंडिया के साथ ब्लैकबेरी ने इस फोन को इंडोनेशिया में भी लांच किया था, जहां के यूजर्स से फोन को अच्छा फीडबैक मिला है. लेकिन सवाल ये है कि क्या ये फोन इंडियन यूजर्स की रिक्वायरमेंट पर खरा उतरेगा? हमारे देश में आज भी बहुत सारे ब्लैकबेरी लवर्स मौजूद हैं लेकिन वो तेजी से खत्म भी होते जा रहे हैं. वहीं कनेडियन स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी के पास एक बार फिर इंडियन मोबाइल मार्केट को कैप्चर करने का सुनहरा मौका आया है और जेड3 के साथ वो स्मार्टफोन मार्केट में दोबारा अपनी पकड़ बना सकतें हैं. ये हैं वो चार वजहें जिसकी मदद से ये फोन बना सकता है अपनी पहचान...

1. प्राइस: देश में ब्लैकबेरी के डूबते बिजनेस को चमकाने वाला फोन था कर्व 8520. इस फोन के हिट होने का सबसे बड़ा रिजन था इसका प्राइस. ब्लैकबेरी ने अपने यूजर्स के लिए शानदार फिचर्स से लैस कर्व का प्राइस बेहद एफोर्डेबल रखा था जिसकी वजह से ये इतना हिट रहा. वहीं जेड3 के साथ भी कंपनी प्राइस को लेकर कुछ ऐसा ही करने जा रही है. इंडोनेशिया में कंपनी ने जेड3 को 11,500रुपये में लांच किया है जो कि पांच इंच डिस्पले वाले ब्लैकबेरी फोन के तौर पर काफी एफोर्डेबल है. हालांकि इंडियंस को 10 हजार रुपये का प्राइस कुछ ज्यादा ही पसंद है और अगर ब्लैकबेरी अपने फोन को इंडिया में लांच करते वक्त इसके प्राइस में कुछ और कटौती कर देती है तो मार्केट को कैप्चर करने के अपने इरादे में आधी जंग वो पहले ही जीत जाती लेगी.

2. एंड्रॉयड एप्स: ब्लैकबेरी जेड3 में जो एक प्लस प्वाइंट है वो है इसकत ओपरेटिंग सिस्टम. ब्लैकबेरी ओएस 10 काफी बेहतर ओपरेटिंग सिस्टम हैं और इसने कंपनी को अपने सिक्योरिटी, डिवाइस मेनेजमेंट और शानदार कीपैड वाले फोनों की बजाए कुछ नया करने का एक अच्छा मौका दिया है. ब्लैकबेरी के ओएस 10 का सबसे फीचर ये है कि इस ओपरेटिंग सिस्टम की मदद से अब आप अपने ब्लैकबेरी फोन कोई भी एंड्रॉयड एप को एड कर सकते हैं. यही नहीं आप किसी भी भी एप स्टोर से कोई भी एप डाउनलोड कर सकतें है और कुछ ही महीनों बाद ब्लैकबेरी एप स्टोर को लेकर ऑफिशिएली अमेजन एप स्टोर को एक्सेस दे देगा.

ब्‍लैकबेरी जेड 3 होगा इस वीक लांच,खरीदने की चार वजहें

3. अपडेटेड ओएस: ब्लैकबेरी का लेटेस्ट ओपरेटिंग सिस्टम पिछले ओएस वर्जन की सारी कमियों को दूर करता है दिखाई पड़ता है. ब्लैकबेरी हब के साथ लेटेस्ट ओएस वर्जन आपको अपनी मेल और नोटिफिकेशंस को मैनेज करने का किसी भी अन्य डिवाइस के कंपेरिजन में शानदार मौका देता है. ओएस 10.2.1 के साथ अब आप फोन की लॉक स्क्रीन पर ही अपनी नोटिफिकेशंस का जवाब दे सकेंगे, जो कि आप के एक्सपीरियंस को आसान और शानदार बनाएगा.

4. कैसा है फोन: अब एक नजर डालतें हैं डिवाइस पर. 11,500 रुपये का प्राइस टैग, पांच इंच डिसप्ले और एंड्रॉयड एप्स के साथ ब्लैकबेरी जेड3 एक कंप्लीट स्मार्टफोन है. ब्लैकबेरी जेड3 इंटर्नल स्टोरेज के मामले में भी आपको कहीं से नाराज नहीं करेगा क्योंकि फोन में 8GB का इंटर्नल है. वहीं फोन की बैटरी भी अच्छी ही होगी क्योंकि कंपनी दावा कर रही है इस फोन में 15.5 घंटे तक की टॉक टाइम कैपेसिटी है. ये सारे ही फीचर्स इस प्राइस रेंज में ब्लैकबेरी जेड3 को किसी भी फैबलेट के कंपेरिजन में ज्यादा ही मार्क्स दिलाते नजर आते हैं.

स्पेसिफिकेशन

डिजाइन: बार एंड स्लिम

प्रोसेसर: 1.2 GHz Dual-core Krait 200

मैमोरी: 1.5GB रैम, 8GB internal memory

ओपरिटिंग सिस्टम: BlackBerry 10.2.1 OS

डिस्पले: 5', 540 x 960 pixels

कैमरा:  1.1 MP फ्रंट एंड 5 MP बैक कैमरा विद LED flash

बैटरी: Li-Ion 2500 mAh, नॉन रिमुवेबल

Technology News inextlive from Technology News Desk