ब्लैकबेरी जेड10 के लॉन्चिंग प्राइस से ये Rs.13,491 कम है. कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ये फोन थोड़े-थोड़े प्राइस डिफरेंस पर मिल रहा है.

ब्लैकबेरी जेड10 कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10 पर चलने वाली पहली डिवाइस है. ब्लैकबेरी जेड10 में 720x1280 पिक्सल्स रिजॉलूशन और 355 पीपीआई (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी का 4.2 इंच सुपर अमोल्ड(AMOLED) डिस्प्ले है.

इसमें 1.5 गीगाहर्ड्ज डुअल-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और एड्रिनो 225 ग्राफिक्स है. इस फोन में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल्स और फ्रंट फेसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.

16 जीबी इंटरनल मेमोरी को मेमोरी कार्ड की हेल्प से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन की बैटरी 1800mAh की है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive