अंधेरे में डूब गया बांग्लादेश

भारत से बांग्लादेश जाने वाली ट्रांसमिशन लाइन टूटने से बांग्लादेश अंधेरे में डूब गया है. ऐसे में पूरे देश में बिजली की भारी किल्लत देखी जा रही है. इस संबंध में विद्युत विकास बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कुश्तिया जिले के बेरपारा में बिजली आपूर्ति करने वाली 450 मेगावाट की लाइन आज सुबह 11:30 बजे ट्रिप हो गई है.

देश के मॉल्स डूबे अंधेरे में

बेरपारा ट्रांसमिशन लाइन के टूटने से पूरे देश में मौजूद बिजली प्रॉडक्शन यूनिट्स पर खासा प्रभाव पड़ा है. इससे विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. गौरतलब है कि देशभर के नामी गिरामी मॉल्स अंधेरे में डूब गए. लेकिन कुछ प्रॉडक्शन प्लांट्स ने दोपहर बाद काम करना शुरू कर दिया है. लेकिन अभी भी विद्युत आपूर्ति सामान्य होने की संभावना नही है. हालांकि ऊर्जा राज्य मंत्री नसरुल हामिद बिपु ने आज शाम तक बिजली उत्पादन सामान्य होने की उम्मीद जताई है.

एयरपोर्ट्स पर चले जेनरेटर

इस समस्या के चलते बांग्लादेश के एयरपोर्ट्स और बड़े अस्पतालों में आपातकालीन बिजली आपूर्ति दी गई. इस बारे में बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के पीआरओ रेजाउल करीम ने बताया कि इस बिजली संकट में हवाई अड्डे के ऑपरेशंस चलाने के लिए जेनरेटर्स का यूज किया गया. इसके अलावा बांग्लादेश के सरकारी अस्पताल ढाका मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशंस भी जेनरेटर्स से चलाए गए.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk