सरकारी तंत्र के की तीन मौतों की घोषणा

मीडिया सूत्रों के अनुसार मेक्सिको के वेराक्रूज राज्य में एक तेल संयंत्र में गंरूवार को भीषण विस्फोट हुआ है। इस हादसे में तीन लागों की मौत हो गई है, जबकि 45 घायल हो गए। इस बात की पुष्टि संघीय आपातकालीन सेवा प्रमुख लुइस फेलीप प्यूटें ने की हैं।

ज्यादा भी हो सकती है घायलों की संख्या

दूसरी तर फ वेराक्रूज राज्य के गवर्नर जेवियर डोर्ती ने टेलीविजन पर संबोधित करते हुए दुर्घटना में कम से कम 60 लोगों के घायल होने की खबर दी है। पता चला है जिस तेल संयंत्र में विस्फोट हुआ वह एक सरकारी तेल कंपनी है। तेल संयंत्र के पास स्कूल भी है। सुरक्षा एजेंसियों ने लगभग सौ लोगों को बाहर निकाल लिया है और स्कूल को भी बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर सामने आयी तस्वीरों में तेल संयंत्र से धुआं बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

आज तड़के हुआ हादसा

सरकार की तरफ से मिली जानकारी में बताया गया है कि हादसा स्थानीय समयनुसार सुबह 3 बजकर 30 मिनट के करीब हुआ। हालाकि कंपनी का कहना है कि इससे तेल संयंत्र पर असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले भी मेक्सिको के तामौलीपस में सितंबर 2012 में एक गैस संयंत्र में आग लगने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई थी।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk