सीएम खट्टर आने वाले थे स्टेशन
खबरों के मुताबिक, पानीपत रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में धमाका हो गया। इससे वहां हड़कप मच गया। जिस समय धमाका हुआ उसके 75 मिनट बाद स्टेशन से कालका शताब्दी ट्रेन गुजरने वाली थी। इस ट्रेन से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी जा रहे थे। देर रात मौके से टाइमर के साथ-साथ एक बैटरी, ट्रांजिस्टर और चार टार्च बैट्री भी मिली हैं। शनिवार सुबह से फिर जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ट्रेन की बोगी और बरामद सामान की जांच कर रही है।जिस ट्रेन में धमाका हुआ उसे अंबाला जाना था। बोगी में बैठी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अंबाला में सैन्य छावनी होने के कारण वहां जानेवाली ट्रेन में इस तरह की सामग्री मिलने को बेहद गंभीर माना जा रहा है।

टूट गए खिड़कियों के शीशे

पानीपत स्टेशन से 64543 अप पैसेंजर ट्रेन अंबाला स्टेशन के लिए रवाना होती है। शुक्रवार शाम 5 बजे ट्रेन को यार्ड से लाकर प्लेटफार्म नंबर 4 पर लगाया गया। अचानक देर शाम चालक केबिन से लगती बोगी संख्या 30072 में जोरदार विस्फोट हुआ और चारों तरफ धुंआ फैल गया। खिड़कियों के शीशे टूट गए। प्लाईबोर्ड भी इधर उधर बिखर गया। प्लेटफार्म पर अफरा तफरी मच गई। जब धमाका हुआ ट्रेन लगभग खाली थी। इसके बाद मधुबन लैब से बम निरोधी दस्ता व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। ट्रेन की सभी बोगियों की बारीकी से तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। गौरतलब है कि पानीपत स्टेशन के पास ही कुछ साल पहले समझौता अटारी एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट हुआ था जिसमें करीब 69 लोग मारे गए थे।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk