-दाखिल-खारिज के नाम पर छह हजार रुपए ले रहा था रिश्वत

-दस हजार रुपए में लालगंज निवासी योगेन्द्र प्रसाद से हुई थी डील

PATNA/BIHARSHARIFF: निगरानी की टीम ने बुधवार को इस्लामपुर अंचल के महमूदा पंचायत के एक हल्का कर्मचारी रंजीत पासवान को छह हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। निगरानी के डीएसपी तारणी प्रसाद यादव और इंस्पेक्टर उदयशंकर ने बताया कि रंजीत ने दाखिल-खारिज के नाम पर गया जिले के खिजरसराय थाना के लालगंज निवासी योगेन्द्र प्रसाद से दस हजार रुपए में सौदा किया था। रंजीत ने पहली किस्त में ब् हजार रुपए ले चुका था। उसके बाद बुधवार को छह हजार रुपए देने की बात हुई थी। इसकी सूचना योगेन्द्र प्रसाद ने निगरनी टीम को दे रखी थी। प्ला¨नग के अनुसार बुधवार को निगरानी की टीम मौके पर पहुंच रंजीत को योगेन्द्र से छह हजार रुपए लेते रंगेहाथ दबोचने में कामयाब रहा।

बिना घूस नहीं करता था काम

इसके बाद अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गया। कर्मचारी को दबोचने के बाद जैसे ही निगरानी टीम बाहर आई तो मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि उक्त कर्मी बिना घूस लिए एक भी काम नहीं करता था। निगरानी टीम रंजीत को अपने साथ पटना ले गई। टीम में डीएसपी और इंस्पेक्टर दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी थे।