पहली प्रस्तुति बीएमडब्ल्यू की

जानकारी के मुताबिक कल विश्व विख्यात फ्रैंकफर्ट द्विवार्षिक वाहन प्रदर्शनी की शुरुआत हो रही थी। इस दौरान प्रदर्शनी स्थल पर कई बड़ी सेलिब्रेटीज मौजूद थे। कई बड़ी कंपनियों के लोग इसमें भाग ले रहे थे। जिसमें बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन हेराल्ड क्रुएगर भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें अपने कई नए उत्पादों को पेश करना था। यहां प्रदर्शनी स्थल पर पहले दिन आयोजित किए जाने वाले संवाददाता सम्मेलनों की श्रृंखला में पहली प्रस्तुति बीएमडब्ल्यू की थी। ऐसे में जैसे ही बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन हेराल्ड क्रुएगर  मंच पर पहुंचे और प्रस्तुति की शुरूआत कर रहे थे वैसे ही थोड़ी देर में वह बेहोश होकर गिर पड़े। इससे मंच पर हड़कंप मच गया। कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत उठाया और डाक्टर ने तुरंत उनका उपचार किया। इस दौरान यह पूरा कार्यक्रम रोक दिया गया।

पिछले काफी दिनों से ठीक नहीं

वहीं सूत्रों की मानें तो 49 वर्षीय क्रुएगर की तबीयत पिछले काफी दिनों से ठीक नहीं है। ज्यादा यात्रा करने की वजह से वह इधर काफी दिनों से अस्वस्थ्य हैं। बावजूद इसके वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए। इतना ही नहीं उन्होंने प्रस्तुतिकरण देने का निर्णय किया। वहीं सबसे खास बात तो यह है कि पहले तो चेयरमैन हेराल्ड क्रुएगर के मंच पर गिरने की बात को उनकी कंपनी छुपाने की पूरी कोशिश कर रही थी। जब इसमें वह नहीं सफल हो पाए तो कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि उन्हें चक्कर का अहसास हुआ और वह बेहोश हो गए। फिलहाल अब उनकी हालत में पहले से काफी हद तक सुधार बताया जा रहा है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk