लखनऊ (ब्यूरो)। आज के दौर में हर घर में एक कार अहम जरूरत बन गई है, इसलिए धीरे-धीरे कारों की बिक्री भी बढ़ती जा रही है। फेस्टिव सीजन में कारों की सेल सबसे ज्यादा होती है। लखनऊ की बात करें तो यहां का कस्टमर इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर एसयूवी कार ज्यादा पसंद कर रहा है। वहीं, धनतेरस और दीवाली को देखते हुए कार कंपनियां कई तरह के स्पेशल ऑफर्स भी लेकर आई हैं, ताकि अधिक से अधिक कस्टमर्स को लुभाया जा सके।

हर साल बढ़ रही गाड़ियों की सेल

लखनऊ में नवरात्रि के दौरान 1350 चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई थी, जो बीते सालों के मुकाबले अधिक थी। वहीं, कार डीलर व शोरूम ओनर इसबार धनतेरस और दीवाली पर बीते साल के मुकाबले अधिक गाड़ियों की बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। खासतौर पर प्रीमियम कार जैसे बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सेडीज जैसी गाड़ियों की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है। वहीं, मिड रेंज में एसयूवी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी डिमांड बढ़ी हुई है। हर साल इनकी बिक्री की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही, त्यौहार को देखते हुए कैशबैक, स्क्रेच कार्ड, कैश डिस्काउंट और आकर्षण गिफ्ट जैसे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

प्रीमियम कारों का ट्रेंड बढ़ा

संदीप मिश्रा, मार्केटिंग मैनेजर, ऑडी लखनऊ ने बताया कि कस्टमर्स डीजल कार आज भी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारें भी उन्हें पसंद आ रही हैं। आने वाले समय में कंपनी की ईवी कार भी मिलेगी। वहीं, विकास तिवारी, कार्पोरेट मैनेजर, सेल्स, स्पीड मोटर वैगन ने बताया कि लोगों मेें प्रीमियम कारों के प्रति आकर्षण बढ़ा है। लखनऊ में प्रीमियम कारों को लेकर अच्छा ट्रेंड चल है, जिसके चलते अब लोग प्रिमियम में अपग्रेड कर रहे हैं। क्योंकि ब्रैंड वैल्यू के साथ ही सेफ्टी, गैजेट और फीचर्स कस्टमर्स को आकर्षित कर रहे हैं। कस्टमर्स हर मॉडल की कारें डिमांड कर रहा है। चूंकि डेढ़ माह से लेकर ढाई माह तक की वेटिंग चल रही है।

मिल रहे कई ऑफर्स

अमित चौहान, ग्रुप जीएम, स्काईडेक किआ ने बताया कि सॉनिट कार पर एक्सटेंडेड वारंटी और एएमसी तीन साल के लिए फ्री मिल रही है। इसके अलावा, स्कारेंस पर स्क्रेच कार्ड स्कीम मिल रही है। वहीं, आशुतोष सिंह, जीएम सेल्स, स्टेंडर्ड हांडा के मुताबिक, ऑटो मार्केट इस समय अच्छा चल रहा है। हांडा सिटी पर एक लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। लोग एसयूवी की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इनकी डिमांड साल दर साल लगातार बढ़ती जा रही है। लोग ऑटोमेटिक पर जोर दे रहे हैं। एसयूवी की शुरुआती रेंज 10.99 लाख रुपये है।

ईवी में आया है बूम

इस समय लोगों में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति रुझान काफी देखने को मिल रहा है। खासतौर टाटा ईवी की डिमांड सबसे ज्यादा चल रही है। पुनीत ऑटो सेल्स प्रा.लि। के वैभव बताते हैं कि इस समय ईवी में बूम दिख रहा है। सरकार ने इसे देखते हुए सब्सिडी की समय सीमा को बढ़ा दिया है, जिसका फायदा दिख रहा है। 50 गाड़ियां प्रति माह की बिक्री बढ़ी है, यानि करीब 10 पर्सेंट की ग्रोथ मिल रही है। इसके अलावा, टाटा की पेट्रोल व डीजल गाड़ियों पर डेढ़ लाख बेनिफिट खासतौर पर सफारी, हैरियर ओल्ड वर्जन पर मिल रहा है। इस फेस्टिव सीजन रिकार्ड सेल्स की उम्मीद है।

प्रीमियम कारों का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। इसमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है।

-संदीप मिश्रा, मार्केटिंग मैनेजर, ऑडी, लखनऊ

लोग प्रीमियम कारों में अपग्रेड करा रहे हैं। ब्रैंड वैल्यू, सेफ्टी आदि इसकी बड़ी वजह है। लोगों में इनकी डिमांड काफी है।

-विकास तिवारी, कार्पोरेट मैनेजर, सेल्स, स्पीड मोटर वैगन

ईवी सेक्टर में बूम देखने को मिल रहा है। करीब 10 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है। सब्सिडी का फायदा मिल रहा है।

-वैभव, पुनीत ऑटो सेल्स प्रा.लि.

फेस्टिव सीजन को देखते हुए कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसबार अच्छी सेल होने की उम्मीद है।

-अमित चौहान, ग्रुप जीएम, स्काईडेक किआ

लोगों में एसयूवी के प्रति लगाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ऑटोमेटिक कारें ज्यादा पसंद की जा रही हैं। इसके अलावा कई फेस्टिव ऑफर्स भी चल रहे हैं।

-आशुतोष सिंह, जीएम सेल्स, स्टैंडर्ड हांडा