-फालोअप

-ट्रेन हादसे के शिकार हुए एक युवक की पहचान

- मतदाता पहचान पत्र से पुलिस को मिली मदद

ALLAHABAD: चुनावी महासमर ही था कि ट्रेन हादसे के शिकार हुए युवक की पहचान हो गई। दरअसल वह अपने जेब में वोटर आईडी कार्ड रखे था। शायद चुनाव के कारण ही आईडी कार्ड जेब में लेकर निकला था। दूसरे युवक के पास करेली की एक महिला का वोटर आईडी कार्ड मिला लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

खुल्दाबाद का रहने वाला

जार्जटाउन सोहबतियाबाग में मंडे को ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों में एक के पास वोटर आईडी कार्ड मिला। जिसके बाद उसके घर वालों को सूचना दी गई। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक उस युवक का नाम सरवर खान(ख्0) था। सरवर खुल्दाबाद एरिया का रहने वाला था। वह तीन भाईयों में छोटा था। उसके भाई सिबलू और साकिब हैं। ट्यूजडे को उसके भाइयों ने पोस्टर्माटम हाउस पहुंच कर कपड़े और हुलिए से उसकी पहचान की। उन्होंने मीडिया को बताया कि मंडे क्क् बजे पैदल ही सरवर घर से निकला था। वहीं दूसरे युवक के पास से सन्नो बेगम का आईडी कार्ड मिला है। एड्रेस करेली झुग्गी झोपड़ी का खिला है। उस महिला को पुलिस ट्रेस कर रही है।