बॉडी को एक सही शेप देने वाले अंडरगारमेंट्स के एड आजकल धड़ल्ले से टीवी चैनल्स पर दिखाए जा रहे हैं लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि ये हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा हार्मफुल हैं.

इससे न केवल पेट की बीमारियां बढ़ रही हैं. टाइट कपड़े पहनने ये ब्ल्ड फ्लो इफेक्ट होता है और साथ ही डेडली क्लॉट्स की प्रॉबलम भी शुरू हो जाती है.

Girl wearing body shaperr

   
Body shapers effects blood flow
डॉक्टर्स का कहना है कि यदि बॉडी शेपर कपड़े ज्यादा टाइट हैं तो वे पेट के निचले हिस्से से लेकर हार्ट और लंग्स में ब्ल्ड को पहुंचने से रोकते हैं. अमेरिकी गायकोनोलोजिस्ट डॉ फरजाना सबी के हवाले  
से डेली मेल ने लिखा है कि जब लेडीज ज्यादा टाइट कपड़े पहनती हैं तो इससे बल्ड फ्लो स्लो हो जाता है.

बल्ड फ्लो धीरे हो जाने से बल्ड के क्लॉट्स जम जाते हैं और ये क्लॉट्स लंग्स, हार्ट और ब्रेन तक में पहुंच कर डेथ का कारण तक बन सकते हैं.

Ladies wearing body shaperAvoid too tight undergarments
कैलिफोर्निया के कैसर परमानेंट हास्पिटल की डॉ सबी ने कहा कि लेडीज को बॉडी शेपर कपड़ों का चूज करते टाइम इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे ज्यादा टाइट नहीं हों.

उन्होंने साथ ही कहा कि इस तरह के कपड़े, वेट कम करने का ऑलटरनेटिव नहीं हो सकते. इस तरह के कपड़े पहनने से आपकी बॉडी भिंच जाती हैं जिससे बॉडी के इंटरनल पार्ट्स पर जरूरत से ज्यादा प्रेशर पड़ता है.

inextlive from News Desk