लड़कियों के बदले कैदियों की रिहाई की आशा भी टूटी
गौरतलब है कि अब से 8 महीने पहले जिन 219 छात्राओं का आतंकी संगठन की ओर से अपहरण किया गया था, उन सभी छात्राओं की अब आतंकियों से शादी करा दी गई है. संगठन की ओर से जारी ताजा वीडियो में अबुबकर शेकाउ ने लड़कियों की रिहाई के लिए कैदियों की अदला-बदली की आशा को भी अब समाप्त कर दिया है.  

क्या है वीडियो में
संगठन की ओर से जारी वीडियो में हंसते हुए अबुबकर ने कहा है कि लड़कियों का मुद्दा तो अब कब का खत्म हो चुका है, उसको भूल ही जाना बेहतर होगा, क्योंकि बहुत पहले ही उसने उनसे निकाह कर लिया है. पुराने संदेशों की तरह ही, इस बार भी मिले वीडियो में उसने कहा कि इस लड़ाई में, वापसी का कोई मतलब नहीं है.

अप्रैल में किया गया था लड़कियों का अपहरण
इससे पहले नाइजीरिया के सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एलेक्स बदेह ने 17 अक्तूबर को घोषणा की थी कि बोको हराम संघर्षविराम के लिए मान गया है. हालांकि घोषणा के बावजूद भी संघर्ष जारी ही रहा. वहीं इन लड़कियों का बोरनो राज्य के उत्तर पूर्वी शहर चिबोक से अप्रैल में अपहरण किया गया था. इसी के साथ नाइजीरिया सरकार ने भी दावा किया था कि बोको हराम से समझौते के अनुसार लड़कियां जल्द ही रिहा करा ली जाएंगी, लेकिन अब संगठन की ओर से जारी वीडियो के अनुसार लड़कियों की रिहाई के सभी दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं.

अपहृत स्‍कूली लड़कियों संग आतंकियों ने किया जबरन निकाह

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk