साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली करीना कपूर को अपनी पहली फिल्म के लिए ही फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड मिला था. ये अवार्ड हर नई एक्ट्रेस का सपना होता है. कपूर फैमिली की छोटी बेटी ने कभी भी अपने परिवार के नाम से सफलता नहीं हासिल की. बल्कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन से हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाई है.

इसके बाद कई साल करीना के हाथ कोई बड़ी फिल्म नहीं लगी. लेकिन फिर 'चमेली' ने करीना के जीवन को दिशा और हिंदी सिनेमा में एक सीरियस एक्ट्रेस की पहचान दी. फिर करीना ने पलटकर नहीं देखा. एक के बाद एक करीना कई हिट फिल्में देना शुरू कर दिया. कॉमेडी, रोमैंटिक, एक्शन, सीरियस हर तरह की फिल्मों में करीना ने अपनी किस्मत आजमाई. बॉलीवुड में ज्यादातर सभी एक्टर्स के साथ करीना ने काम किया है.

अपने बिंदास अंदाज की वजह से करीना का नाम हमेशा ही किसी न किसी के साथ जोड़ा जाता है. फिल्म जब वी मेट के बाद से उनके और शाहीद के प्यार के चर्चे काफी समय तक चलते रहे. दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की. लेकिन फाइनली उनका ब्रेकअप हो गया. फिर करीना की लाइफ में एंट्री हुई छोटे नवाब- सैफ अली खान की. पांच साल तक दोनों में अफेयर चला. इस बीच, दोनों की शादी होने की अफवाहें भी फैलती रही. फाइनली 2012 में दोनों ने शादी कर ली.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk