नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोनोवायरस क्राईसिस में देशवासियों को पॉजिटिव एनर्जी देने की कोशिश में, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, तापसी पन्नू, कियारा आडवाणी जैसे बॉलीवुड के लीड एक्टर्स एक प्लेटफार्म पर आये हैं। इन सभी ने मिल कर एक आशा गीत 'मुस्करायेगा भारत' तैयार किया है। ये गीत ऑप्टिमिस्टिक बैक ग्राउंड पर सेट किया गया है जो यह संदेश देता है कि यदि हम सब इस संकट की स्थिति में एक दूसरे का साथ देंगे तो देश फिर से मुस्कुराएगा।

प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

इस सॉन्ग का वीडियो आउट होने की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ की है। अक्षय कुमार की प्रोडेक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स की इस पहल के लिए पीएम ने पूरी बॉलीवुड फेटेरनिटी की भी सराहना करते हुए उन्हें ऐसे क्रासिस में देस का हौंसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है। गीत के वीडियो में टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, राज कुमार राव, अनन्या पांडे, कृति सैनन, जैकी भगनानी, और रकुल प्रीत जैसे इंडस्ट्री के कई यंग स्टार शामिल हैं। जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक ने इसे क्यूरेट किया है और प्रतिभाशाली सिंगर विशाल मिश्रा इसे लिखा और गाया है। 'मुस्करायेगा भारत' कोरोनोवायरस महामारी से जूझ रही भारत की एकजुटता की भावना का प्रतीक है। कौशल किशोर द्वारा कंपोज इस सोलफुल सॉन्ग में क्रिकेटर शिखर धवन और फेमस रेडियो जॉकी मलिष्का भी नजर आ रही हैं।

प्रधानमंत्री के स्टेटमेंट से शुरू

'मुस्करायेगा भारत' का वीडियो प्रधान मंत्री मोदी के टेलीविजन एड्रेस से शुरू होता है जिसमें वह देश को आश्वस्त करते हुए दिखाई देते हैं कि हर भारतीय कोरोनोवायरस संकट से विजयी होगा। वीडियो में बॉलीवुड के कई लीडिंग फेसेज को उनके घरों की बालकनी, छत और अन्य स्थानों से आशा का संदेश देते हुए दिखाया गया है। साथ ही इस सॉन्ग में लोगों से घर पर रहने और उन लोगों का सपोर्ट करने का अनुरोध किया गया है जो लॉकडाउन के बीच पुलिस अधिकारियों, और चिकित्सा चिकित्सकों का काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से कर रहे हैं। देश के कुछ सबसे प्रमुख स्थानों जैसे इंडिया गेट, हवा महल और मुंबई के समुद्र तटों का एक लॉक-डाउन दृश्य भी वीडियो में दिखाए गए हैं। यह गीत इंफेक्शन को दूर रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने का संदेश भी फैलाता है। यह वीडियो राष्ट्रगान की म्यूजिक के साथ समाप्त होता है। सभी सेलेब्रिट्रीज इसे सम्मान देने के लिए खड़ी दिखाई देती हैं। वीडियो नेशनल फ्लैग के साथ खत्म होता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk