अगर आप ड्रंक हैं तो अनजान लोगों से कभी लिफ्ट ना लें. ड्रिंक पार्टी की पिक्स सोशल वेबसाइट्स पर शेयर करने से हमेशा बचना चाहिए.

फ्रेंड्स के साथ पार्टीज और पार्टीज में ड्रिंक्स, ये सब तब तक प्लेजरेबल होता है जब तक आपने खुद पर से अपना कंट्रोल लूज ना किया हो. एक बार बेकाबू हुए और शुरू हो जाता है गलतियों का सिलसिला. जानिए ऐसी ही कुछ बातें जो ड्रिंक करने के बाद बिल्कुल ही अवॉयड करनी चाहिए...

Hey, I’ll drive

ड्रिंक करने के बाद भी लोग श्योर होते हैं कि वे ड्राइविंग के लिए फिट हैं पर इस सिचुएशन में ड्राइविंग तो सबसे ज्यादा डेंजरस है, क्योंकि आप अपनी लाइफ के साथ उन लोगों की लाइफ भी रिस्क में डाल देते हैं जो आपके साथ हैं या फिर जो रोड पर हैं.

Let everyone see  

पार्टी पिक्स सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड करने की जल्दी तो बहुत रहती है पर अगर पार्टी ड्रिंक्स की हो और आपका पोज लड़खड़ाता हुआ हो तो पिक्स अपलोड ना करना ही बेहतर रहेगा. ये पिक्चर्स आपके ऑफिस, कलीग्स और फैमिली तक ईजिली पहुंच सकती हैं. अगर आपके राइवल्स इन्हें दूसरी वेबसाइट्स पर भी अपलोड कर देते हैं तो आप चाह कर भी इन्हें हटा नहीं पाएंगे.

Girls boozing in party

I was just kidding

आपके नखरे उन्हें भले अच्छे लगें जो आपको अच्छे से जानते हों पर किसी अनजान या कलीग के साथ जरूरत से ज्यादा मजाक करना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है. कभी-कभार छोटे-मोटे जोक्स भी काफी सीरियस हो जाते हैं.  

Got to reply to boss

अगर आपको अचानक याद आता है कि एक इंपॉर्टेंट ऑफीशियल मेल का रिप्लाई करना

है तो यह ठीक टाइम नहीं है. बेहतर होगा कि इस काम को अगले दिन के  लिए रखें. दरअसल ऐसा भी हो सकता है कि कॉन्शस ना होने की वजह से आप उसमें कुछ गलत लिख जाएं जिसकी वजह से करियर में खामियाजा भुगतना पड़े.

Stop! I need a lift  

गाड़ी खराब हो गई और लिफ्ट लेने की नौबत आ गई. पर यह काफी डेंजरस हो सकता है. अनजान लोगों से लिफ्ट लेने के बजाय किसी नियरबाई रहने वाले फ्रेंड को कॉल कर हेल्प लेना बेटर ऑप्शन होगा. आपके ड्रंक होने का फायदा कोई भी स्ट्रेंजर आसानी से उठा सकता है.

I’ll smash you

ड्रिंक करने पर लोग अकसर खुद को सातवें आसमान पर समझते हैं और उन्हें अपने अलावा कुछ भी ठीक नहीं दिखता. यही एटीट्यूड है जो छोटी-छोटी बातों को बड़ी लड़ाइयों में बदल देता है. अच्छा होगा कि आप ड्रिंक करें पर पॉजिटिव एटीट्यूड बनाए रखें.

Be talkative, lose less...  

अगर आप बातचीत काफी कम करते हैं तो काफी चांसेस हैं कि आपके अंदर लूजिंग टेंडेंसी ज्यादा हो. ऐसा इसलिए होता है कि आप के अंदर कई थॉट्स होते हैं जिन्हें आप लोगों से शेयर तो करना चाहते हैं पर आपका नेचर आपको ऐसा करने से रोकता है. ऐसे में जब आप ड्रिंक कर लेते हैं तो अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाते हैं और कंट्रोल खो देते हैं.  अगर आप चाहते हैं कि आप कंट्रोल लूज न करें तो आपको अपने इंट्रोवर्ट नेचर को ओवरकम करना चाहिए. जो लोग वोकली एक्टिव होते हैं उनसे ऐसी गलतियां जनरली कम ही होती हैं.

प्रो. एलके सिंह

साइकोलॉजिस्ट, कानपुर