- रिजल्ट ने उजागर किया परीक्षार्थियों का विषयगत रुझान

ALLAHABAD (15May):

यूपी बोर्ड परीक्षा 2016 के विषयवार परिणाम चौंकाने वाले रहे। इंटरमीडिएट मैथमेटिक्स में 96.06, इंग्लिश में 97.51 व इकोनामिक्स सब्जेक्ट में 97.60 प्रतिशत पासिंग परसेंटाइल रहा। हिंदी में पासिंग परसेंटाइल 95.67 ही रहा। जबकि बायलोजी में 90.04 व कमेस्ट्री में 90.01 और इकोनामिक में 97.60 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। आंकड़े इस बात को साफ करते हैं कि कहीं न कहीं से हिंदी विषय के प्रति छात्र व छात्राओं की रुचि घट रही है।

165 विषयों का रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड के जरिए इंटरमीडिएट की परीक्षा में विषयवार भी रिजल्ट भी जारी किया गया है। इनमें कुल 165 विषयों का पासिंग परसेंटाइल घोषित किया गया। इनमें से कुल छह विषय बायलोजी, केमेस्ट्री, इकोनामिक, इंग्लिश, हिन्दी, हिस्टोरी व मैथमेटिक्स को ही ले लिया जाय तो इनमें अन्य विषयों की तुलना में हिंदी का रिजल्ट निराशा जनक रहा। यदि बायलोजी व केमेस्ट्री को छोड़ दिया जाय तो सबसे कम पासिंग परसेंटाइल हिंदी का ही रहा है। इंटरमीडिएट के विषयवार परिणाम यह बताते हैं कि यूपी के छात्र व छात्राओं का ज्यादातर ध्यान इकोनामिक, इंग्लिश व मैथमेटिक्स पर रहा।