लंदन (पीटीआई)। बोरिस जॉनसन को कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुना गया है और अब वह ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री होंगे। मंगलवार को उनकी पार्टी ने बताया कि पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन ने पीएम पद के लिए लड़ाई में अपने प्रतिद्वंद्वी जेरेमी हंट के मुकाबले 92,153 वोट हासिल किए, जबकि हंट को सिर्फ 46,656 वोट मिले। इस चुनाव के अंतिम दौर में बोरिस जॉनसन और जेरमी हंट के बीच मुकाबला था। इसके लिए सोमवार को पार्टी के अंदर मतदान कराया गया था, जिसमें बोरिस को जीत मिली। प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद जॉनसन ने अपने भाषण में कहा, 'हम देश को ऊर्जावान बनाने जा रहे हैं। हम 31 अक्टूबर को ब्रेक्सिट हासिल करेंगे और हम उन सभी अवसरों का लाभ उठाएंगे, जो हमें मिला है।' बता दें कि बुधवार को ब्रिटेन की मौजूदा प्रधानमंत्री टेरिजा मे की इस्तीफा के बाद वह प्रधानमंत्री कार्यालय संभाल सकते हैं।

ब्रिटेन को ईरान की चेतावनी, कहा तुरंत रिहा करें हमारा पकड़ा गया तेल टैंकर वरना भुगतना होगा परिणाम

10 जून से चल रही पीएम चुनने की प्रक्रिया

लंदन में लोगों को संबोधित करते हुए बोरिस जॉनसन ने कहा, 'किसी एक व्यक्ति या एक पार्टी को ही सिर्फ आगे बढ़ने का अधिकार नहीं है। अब समय बदल गया है, लोग फिलहाल हमारी तरफ हैं। मैं देश के लिए जो भी जरुरी होगा वह सब करूंगा।' बता दें कि टेरीजा मे ने बेक्जिट समझौते पर संसद में कई बार विफलता हाथ लगने के बाद मई में पीएम पद छोड़ने का एलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि अपना उत्तराधिकारी चुने जाने तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी। ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए कंजरवेटिव पार्टी में 10 जून से चुनाव प्रक्रिया चल रही थी। कई चरणों के चुनाव के बाद मुकाबले के आखिर में सिर्फ जॉनसन और हंट बचे थे।

International News inextlive from World News Desk