एआईबीए की पहले ही लगी मुहर
इंडिया में मुक्केबाजी खेल को बढ़ावा देने के लिये केंद्रीय खेल मंत्रालय ने बड़ा स्टेप उठाया है. खबरों की मानें तो मंत्रालय ने बॉक्सिंग इंडिया (बीआई) को मान्यता प्रदान कर दी है. बॉक्सिंग इंडिया ने शुक्रवार को इस मसले पर एक बयान जारी किया. बयान के मुताबिक, 'इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोशिएशन (एआईबीए) द्वारा मान्यता प्राप्त बॉक्सिंग इंडिया के नाम को भारतीय युवा और खेल मंत्रालय ने भी अपनी परमीशन दे दी है.'

खेल मंत्रालय का शुक्रगुजार
खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (बॉक्सिंग इंडिया) को मंजूरी मिलने से संघ के अधिकारी काफी खुश हैं. मंत्रालय ने कह कि इस मसले पर पूरी तरह जांच-पड़ताल की गई है और उसे बॉक्सिंग इंडिया के रजिस्ट्रेशन पर कोई ऐतराज नहीं है. हालांकि इस बारे में बॉक्सिंग इंडिया के प्रमुख संदीप जाजोदिया ने कहा कि, 'हम युवा कार्य और खेल मंत्रालय के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने बॉक्सिंग इंडिया के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी दी.' इसके साथ ही बॉक्सिंग इंडिया के महासचिव जय कोवली ने कहा कि महासंघ जल्दी ही पहली एलीट पुरुष नेशनल चैम्पियनशिप करायेगा.

Hindi News from Sports News Desk