नौकरी के नाम पर पहले युवक से पैसे ठगे और बाद में उसे जबर्दस्ती किसी 'मैडम' से मिलने को कहा. पीड़ित युवक ने सोमवार को मामले की शिकायत एसएसपी से की. उसका आरोप है कि ठग लगातार फोन पर दबाव बना रहे है मगर थाने पर सुनवाई नहीं हो रही. एसएसपी ने जल्द ही नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह को पकड़ने का दावा किया है.

पीड़ित युवक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुस्सलहपुर हाट का रहने वाला है. युवक ने बताया कि 13 अप्रैल को अखबार में कम्प्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पद का विज्ञापन देखा. उसने विज्ञापन पर दिए नंबर पर बात की जिससे रंजीत नाम के शख्स से बात हुई. रंजीत ने युवक के बारे में पहले पूछताछ की और बाद में एक ईमेल आईडी दिया. इस पर फोटो सहित सभी सर्टिफिकेट भेजने को कहा. अगले दिन फोन आया कि आपका सलेक्शन हो गया. रंजीत ने बताया कि पटना में कॉल सेंटर में काम करना है. इसके लिए पहले पांच हजार रुपये जमा करने पड़ेंगे. युवक ने बताए गए अकाउंट में पैसा जमा कर दिया. फिर तीन हजार की मांग हुई. उसने फिर से राशि जमा कर दी मगर फिर भी नौकरी नहीं मिली.
News courtesy jagran.com

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk