ALLAHABAD: इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मुख्य चुनाव आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर आचार संहिता से जुड़े मुद्दों और भ्रमों के निवारण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय केा मॉडल बनाया जाना चाहिए, जिससे प्रत्याशियों को वांछित सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि थानों में आचार संहिता से जुड़ीं बिंदुवार प्रतियां भेजी जाए.जमुनापार के गांवों में समाजवादी पार्टी के अलावा किसी और का प्रचार किए जाने पर पुलिस उसे धमका रही है। नंदी ने तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व प्रशासनिक अधिकारियों की टास्क फोर्स बनाकर लोकसभा चुनाव को सरल व सुगम बनाए जाने की बात कही है। वाहन, जुलूस, पदयात्रा, शोभायात्रा, पद संचलन आदि कार्यक्रमों को अनुमति देने को लेकर लगातार भ्रम बना हुआ है।