टेस्ट पदार्पण किया

ब्रैंडन ने जब पिछले वर्ष दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला था तो उन्होंने एबी डी'विलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा था। उनका वह पदार्पण के बाद से लगातार 99वां टेस्ट मैच था। 34 वर्षीय मॅक्कुलम ने 10 मार्च 2004 को हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। आज के टेस्ट से पहवे वे लगातार 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 38.48 की औसत से 6273 रन बनाए हैं। इनमें 11 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। विकेटकीपर के रूप में उन्होंने टेस्ट मैचों में 205 शिकार (194 कैच और 11 स्टम्पिंग) किए हैं। वे टेस्ट मैचों में एक विकेट भी हासिल कर चुके हैं। उनका वन-डे और टी-20 करियर समाप्त हो चुका है। उन्होंने 260 वन-डे में 30.41 की औसत से 6083 रन बनाए और 71 टी-20 मैचों में 35.66 की औसत से 2140 रन बनाए।

लगातार 98 टेस्ट

दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स ने दिसंबर 2004 में टेस्ट पदार्पण के बाद से लगातार 98 टेस्ट खेले। इस सूची में तीसरे क्रम पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट है, जिन्होंने नवंबर 1999 में टेस्ट पदार्पण के बाद से लगातार 96 टेस्ट मैच खेले। भारत के राहुल द्रविड़ इस मामले में 93 टेस्ट के साथ चौथे स्थान पर है। वैसे यदि करियर के दौरान कभी भी लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की बात की जाए, तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर के नाम दर्ज है जिन्होंने लगातार 153 टेस्ट मैच खेले थे। इस मामले में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक 124 टेस्ट खेलकर दूसरे स्थान पर है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk