मुंबई (पीटीआई)। विदेशी निवेश के बाहर जाने तथा कच्चे तेल के भाव में उछाल की वजह से निवेशक प्रभावित रहे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 29.07 अंक या 0.04 प्रतिशत फिसल कर 66,355.71 अंक के स्तर पर आ गया। मंगलवार को 66,559.29 अंक के पीक तथा 66,177.62 अंक के निचले स्तर बीच झूलता रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 8.25 अंक या 0.04 प्रतिशत मामूली रूप से बढ़ कर 19,680.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी दिन भर 19,729.35 अंक से 19,615.95 अंक के बीच कारोबार करता रहा।

विदेशी निवेश के बाहर जाने से बाजार प्रभावित

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि फेड पाॅलिसी पर कारोबारियों की नजरें हैं, जिसकी वजह से भारतीय सूचकांक फ्लैट रहे। रियलिटी सेक्टर को सपोर्ट संबंधी चीनी प्रतिबद्धता की वजह से मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन में डिमांड और सुधार की उम्मीद से यूटिलिटी शेयर भी तेजी के साथ कारोबार करते रहे। बृहस्पतिवार को अपने लाइफटाइम पीक के बाद से लगातार दो सत्रों से शेयर बाजार के इंडेक्स में गिरावट रही। मजबूत डाॅलर के बीच विदेशी निवेश के बाहर जाने तथा अग्रणी कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से कम रहने की वजह से बाजार प्रभावित रहा।

जेएसडब्ल्यू स्टील सेंसेक्स में टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में शामिल जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट 3.33 प्रतिशत तक के उछाल के साथ लाभ में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, आईटीसी, एलएंडटी और एसबीआई के शेयर 3.95 प्रतिशत तक टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 14 शेयर लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। इसी तरह 50 शेयरों वाले निफ्टी में 25 शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल 82.59 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजार में मंगलवार को मिलाजुला रुख रहा। हेंगशेंग 4.10 प्रतिशत और शंघाई 2.13 प्रतिशत तक उछल कर बंद हुए वहीं निक्केई 225 0.06 प्रतिशत फिसल कर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। यूके का एफटीएसई 100 0.15 प्रतिशत, फ्रांस का सीएसी 40 0.24 प्रतिशत और जर्मनी का डीएएक्स 0.18 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुए। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 0.40 प्रतिशत लाभ के साथ बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.18 प्रतिशत नीचे 82.59 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 82.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk