IT कंपनियों ने बिगाड़ी चाल
आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी कांग्नीजेंट ने जिस तरह चालू वित्त वर्ष के अपने कारोबार के अनुमान में नरमी का संकेत दिया है, उससे घरेलू आईटी कंपनियों के शेयर आज प्रभावित हुये. हालांकि रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज देखी गई. सरकार ने कल रेलवे निर्माण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने का फैसला किया, जिससे रेलवे क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों का आकर्षण बढ़ा हुआ है. BSE का सेंसंक्स आज 76.26 अंक या 0.30 परसेंट गिरकर 25,589 अंक पर बंद हुआ. हालांकि कल इसमें करीब 243 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी.

टाटा स्टील और ओएनजीसी को मिला फायदा
बांबे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड सभी 30 कंपनियों में ज्यादातर कंपनियां घाटे में रही हैं. इन्फी में 1.68 परसेंट, टीसीएस में 1.56 परसेंट, हिंडाल्को में 1.25 परसेंट, एसएसएलटी में 1.18 परसेंट और टाटा मोटर्स में 1.16 परसेंट की गिरावट देखी गई. इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर की कंपनियां भी घाटे पर रहीं. एक्सिस बैंक में 0.53 परसेंट, ICICI बैंक में 0.11 परसेंट में मंदी देखी गई है. हालांकि जो कंपनियां फायदे में रहीं उनमें, टाटा स्टील 0.96 परसेंट, ओएनजीसी में 0.88 परसेंट, एम एंड एम में 0.81 परसेंट, कोल इंडिया में 0.71 परसेंट की बढ़ोत्तरी दी गई है. इसके साथ ही मारुती में 0.38 परसेंट, HDFC बैक में 0.28 परसेंट और भेल में 0.28 परसेंट की बढ़त देखी गई.

निफ्टी 22 अंक गिरकर 7,649 पर बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22 अंको की गिरावट के साथ 7,649 पर बंद हुआ. निफ्टी में जो कंपनियां बढ़ोत्तरी पर रही, उसमें एसीसी सीमेंट को 2.97 परसेंट, जिंदाल स्टील को 2.82 परसेंट, टाटा स्टील को 1.11 परसेंट, कोटक बैंक को 0.91 परसेंट और भेल को 0.89 परसेंट का फायदा हुआ. इसके अलावा पीएनबी में 2.62 परसेंट, इन्फी में 2.12 परसेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा में 1.64 परसेंट और एसएसएलटी में 1.56 परसेंट की गिरावट देखी गई.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk