नई दिल्ली (पीटीआई)। राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने रात में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये आईबी को पार करते देखा था। जब वह तारबंदी पार करने की कोशिश कर रहा था तभी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे लाैटने की चेतावनी दी लेकिन इसके बाद भी वह नहीं रुक रहा था। ऐसे में सैनिकों ने उस पर फायरिंग कर दी और वह एक झाड़ी के पीछे छिप गया, लेकिन इलाके की तलाशी के दौरान मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना सीमा के साथ बखासर इलाके में रात करीब 1 बजे हुई।
पाकिस्तान की तरफ से चिल्लाने की आवाजें सुनी
बीएसएफ के गश्ती दल ने 10 से 15 मशालों की हल्की चमक देखी और पाकिस्तान की तरफ से चिल्लाने की आवाजें सुनी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बीएसएफ हाई अलर्ट पर है।बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स को घुसपैठिए की पहचान करने के लिए कहा है और पाकिस्तान के जवाब के बाद उसके बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बीएसएफ पाकिस्तान की ओर से हर एक मूवमेंट पर फोकस्ड है। इससे पहले भी दिन के समय पाकिस्तान द्वारा किए गए इसी तरह के प्रयासों को भी बीएसएफ द्वारा नाकाम कर दिया गया था। हालांकि यह पहली बार है कि इस क्षेत्र में रात के दौरान घुसपैठ का प्रयास हुआ है।

National News inextlive from India News Desk