फिरोजपुर (एएनआई)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को सोमवार एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि जवानों ने तड़के फिरोजपुर सेक्टर में प्रतिबंधित सामान ले जा रहे एक क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) को मार गिराया। सुबह करीब 2.55 बजे इलाके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने एओआर फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान से भारत की ओर आ रही एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की आवाज सुनी। सदिंग्ध वस्तु को देखते हुए सैनिकों को तुरंत सतर्क किया गया।

बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को मार गिराया गया
इस दाैरान जवानों ने उड़ती हुई वस्तु पर गोलीबारी की और पैरा बम दाग ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन से हरे रंग का एक छोटा बैग लगा हुआ था। इसमें पीले रैपिंग में चार पैकेट और काले रंग के रैपिंग में एक छोटा पैकेट था जिसमें लगभग 4.17 किलोग्राम वजन (पैकिंग सामग्री के साथ) और लगभग 250 ग्राम आइटम काले रैपर में पैक किए गए थे। संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु एक क्वाडकॉप्टर है जो डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीएक्स बनाती है। संबंधित इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

National News inextlive from India News Desk