कानपुर (पीटीआई)। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट लोगों की आय बढ़ाने और उनकी खरीदारी की ताकत बढ़ाने वाला है। साथ ही उन्होंने बजट को लोगों की आशाएं पूरा करने वाला भी बताया।

- 20 लाख किसानों को सोलर ऊर्जा चालित पंप उपलब्ध कराए जाएंगे।

- देश के हर जिले में जनऔषधि केंद्रों का विस्तार होगा ताकि किफायती दर पर लोगों को दवाइयां मिल सके।

- देश के हर डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल के साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत मेडिकल काॅलेज जोड़े जाएंगे।

- देश के रेलवे स्टेशनों पर 550 वाईफाई सुविधा दी जाएगी।

- 1,150 ट्रेनें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चलाई जाएंगी।

- उड़ान योजना के तहत 100 एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे। त्

- 35,600 करोड़ रुपये पोषण संबंधी कार्यक्रमों के लिए आवंटित किया गया है।

- 30,757 करोड़ रुपये जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

- गैर राजपत्रित नियुक्तियों के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाई जाएगी जो देश के हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा के लिए व्यवस्था करेगी।

- इनकम टैक्स स्लैब (60 साल से कम उम्र वालों के लिए)

इनकम स्लैबवर्तमान टैक्स दरेंनई टैक्स दरें
0 से 2.5 लाख रुपयेटैक्स फ्रीटैक्स फ्री
2.5 से 5 लाख रुपये5%5%
5 से 7.5 लाख रुपये20%10%
7.5 से 10 लाख रुपये20%15%
10 से 12.5 लाख रुपये30%20%
12.5 से 15 लाख रुपये30%25%
15 लाख रुपये से ऊपर30%30%

- आधार नंबर के बेस पर कोई भी ऑनलाइन तुरंत पैन ले सकेगा।