कानपुर। Budget 2020 Political Reaction वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। इस बार के बजट से आम जनता को काफी उम्मीदे थीं। टैक्स से लेकर सामान की बढ़ती और घटती कीमतों पर सभी टकटकी लगाए बैठे थे। बजट पेश होने के बाद जानें किस नेता ने दिया कैसा रिएक्शन।

तेजस्‍वी यादव ने किसान व आम आदमी को नाखुश करने वाला बजट बताया

बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम व नेता विपक्ष राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट किया, 'बजट 2020 साबित करता है सरकार के पास राजस्‍व, रोजगार सृजन, आय सृजन व उसके वितरण को लेकर कोई नीति है! बजट आम आदमी के खर्च करने की शक्‍ति को घटाएगा! सब्‍सिडी कम की जा रही है। किसान व आम आदमी दोनों ही नाखुश हैं।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि यह बजट भले ही सबसे लंबा हो मगर इसमें कुछ नहीं हैं। इसमें कुछ भी ऐसा नहीं जो युवाओं को रोजगार दे सके। बहुत सारी बातें की गई मगर निकला कुछ नहीं।



केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने भी ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेस वे का प्रपोजल दिया है जो 2023 तक पूरा हो जाएगा। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी जल्दी पूरी की जा सकेगी।



मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार के बजट की तारीफ की, साथ ही वित्त मंत्री को बधाई दी। शिवराज ने ट्वीट किया, 'मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक विजनरी बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई देता हूं। यह बजट 2025 तक भारत की पांच ट्रिलियन इकोनाॅमी के लिए रोडमैप साबित होगा।'



महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार के बजट की आलोचना की है। बालासाहेब ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने एक बार फिर बजट में आम आदमी को निराश किया है। इस बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं हैं लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं। देश की जनता को एक बार फिर निराशा हाथ लगी।'



त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देब ने भी अाम बजट की काफी प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट किया, '2024 तक 100 और एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। तेजस जैसी ट्रेनों का और विस्तार होगा।'



कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने बजट की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'बंगलुरु की जनता को फायदा होने वाला है। इस बजट में 148 किमी लंबे बंगलुरु सबरर्बन रेल नेटवर्क के लिए बड़ी राशि का एलान किया गया।'



बंगलुरु से बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने बजट को काफी अच्छा बताया। उन्होंने इसके पक्ष में ट्वीट किया।



बीजेपी राजस्थान ने मोदी सरकार के इस बजट की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है।



पूर्व केंद्रीय मंत्री अौर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस बजट को बेकार बताया। आनंद ने ट्वीट किया, 'निर्मला सीतारमण बजटीय गणित समझाने में विफल रही हैं। फूलों की भाषा और उच्च-ध्वनि वाले शब्दों का कोई मतलब नहीं।'



केजरीवाल की प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी टि्वटर पर रिएक्शन दिया है। केजरीवाल का कहना है, 'दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।


अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने ट्वीट किया, 'सरकार आज बजट पेश रही है। इस बार पूरा देश इस आस में हैं कि इकोनाॅमी को सुधारने के लिए सरकार कुछ बेहतर कदम उठाएगी। बेरोजगारी से लेकर किसानों और व्यापारियों के लिए बजट में क्या होगा। यह देखना होगा।'



अनुराग ठाकुर ने कहा - सबका साथ, सबका विकास
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट को लेकर कहा है कि मोदी सरकार सबका साथ और सबका विकास पर विश्वास रखती है। हमें देश के कोने-कोने से तमाम सुझाव आए। ऐसे में सरकार पूरी कोशिश करेगी कि इस बार का बजट सभी के लिए अच्छा साबित हो।