-बस में सवार दो दर्जन पैसेंजर जख्मी, अस्पताल में भर्ती पांच की हालत गंभीर

ROHTAS/PATNA : टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइन देख बस रॉन्ग साइड में ले जाने से ट्रक से टकरा गई जिसमें 4 पैसेंजर्स की मौत हो गई। घटना रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर घटी। रविवार को ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर में बस सवार एक दंपति समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए। एक दर्जन से अधिक घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई यात्रियों का इलाज निजी अस्पतालों में भी हुआ। घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बनी है। शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटे से अधिक सड़क जामकर टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों के लिए अलग लेन बनाने की मांग की।

सासाराम जा रही थी बस

थानाध्यक्ष ने बताया कि बस भभुआ से सासाराम जा रही थी। टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार के कारण बस चालक गलत साइड में ही वापस लाने लगा। अउंआ गेट के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही पति-पत्नी समेत चार की मौत हो गई और करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। मृतकों में करगहर थाना के सेमरी निवासी मुख्तार खां (38 वर्ष), उनकी पत्नी रेशमा प्रवीण (32 वर्ष), सासाराम नगर थाना क्षेत्र के भारतीगंज निवासी अजित कुमार उर्फ हिमांशु (30 वर्ष) और कोचस थाना क्षेत्र के सरेयां निवासी विक्रमा पाल (65 वर्ष) शामिल हैं। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ। केएन तिवारी व सिविल सर्जन डॉ। जनार्दन शर्मा ने बताया कि घायलों में अधिकांश को सिर में भी चोट है।