- 2011 में नगर निगम ने बनाया था बस स्टॉप

- बस स्टॉप पर खड़ी रहती हैं गाय-भैंस, यात्रियों को होती है परेशानी

GORAKHPUR: शहर के बस स्टॉप में लोगों के रूकने के अलावा सब काम होता है। आई नेक्स्ट की टीम ने जब शहर के बस स्टॉपों का जायजा लिया तो उसे वहां कहीं गाडि़यां खड़ी मिली तो कहीं उसमें दुकान लगी मिली। राहगीरों ने बताया कि इसे देखने वाला कोई नहीं है। हमेशा या तो गाडि़या लगी रहती है या गाय-भैंस मिलते हैं। इस कारण लोग यहां रूकने से बचते हैं। कई बार बोलने पर तो ये बदतमीजी पर उतर आते हैं। नगर निगम ने 2011 में बस स्टॉप बनाया था।

पुलिस लाइन

समय: 4:17 शाम

यहां हमेशा या तो गाड़ी पार्क होती है या छोटे दुकान ही लगे रहते हैं। जबकि, आसपास पुलिस वाले भी रहते हैं।

यूनिवर्सिटी चौराहा

समय: 4:22 शाम

चौराहे पर हमेशा ट्रैफिक पुलिस रहती है, लेकिन इन पर कभी ध्यान नहीं जाता है।

आरटीओ

समय: 2:30 बजे

आरटीओ चौराहे बस स्टॉप पर दिनभर गाडि़यां ही लगी रहती है। इससे यात्री वहां नहीं जाते।